सिर्फ 595 रुपये का निवेश कर बन जाएंगे लखपति, झूट नहीं बिल्कुल सच है ये...

सिर्फ 595 रुपये का निवेश कर बन जाएंगे लखपति, झूट नहीं बिल्कुल सच है ये...हर किसी का सपना होता है कि वो लखपति बने लेकिन आज;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

सिर्फ 595 रुपये का निवेश कर बन जाएंगे लखपति, झूट नहीं बिल्कुल सच है ये...

हर किसी का सपना होता है कि वो लखपति बने लेकिन आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में ऐसा हो पाना नामुमकिन सा लगता  लेकिन एक बैंक ने ग्राहकों की उम्मीद जगा दी है इस बैंक का नाम है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) की (Cent Lakhpati) सेंट लखपति स्कीम की। सिर्फ 595 रुपये का निवेश कर आप इस स्कीम को बैंक ने अपनी टैग लाइन 'जब चाहो लखपति बन जाओ' के साथ शुरू किया था। यह स्कीम बैंक ने आज से 4 साल पहले यानि 2016 में शुरू की थी।

Google Pay ऐप से पैसे ट्रांसफर करने के पहले जरूर पढ़िए ये खबर…

निवेश की समय सीमा के हिसाब से मिलेगा ब्याज

सेट्रल बैंक ऑफ इंडिया कि सेंट लखपति स्कीम में एक साल, 5 साल और 1 से 10 साल तक निवेश स्कीम रखी गई है। इसके साथ ही निवेश पर दो तरह की ब्याज दरें भी रखी गई है। इसमें अगर आप 1 साल में ही लखपति बनना चाहते हैं तो 6.65 प्रतिशत का ब्याज (Interest Rate) आपको मिलेगा और अगर आप ज्यादा वक्त ले सकते हैं तो आपको 6.45 प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगी। और एक साल के बाद बैंक आपको 1 लाख रुपये देगा।

अकाउंट में नहीं है पैसे तो घबराए नहीं ऐसे निकाले 5 हजार रूपए

ऐसे करना होगा निवेश

आप अगर 595 रुपये महीने का निवेश करेंगे तो आप 10 साल में लखपति बन सकते हैं। इसके लिए आप के निवेश पर 6.45 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। इसके साथ ही आप कम समय में यानि 1 ही साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको हर महीने 8040 रुपये महीने निवेश करना होगा। इस निवेश पर आपको 6.65 प्रतिशत ब्याज (Interest Rate)मिलेगा। जिसे आप एक ही साल में लखपति बन जाएंगे। [signoff]

Similar News