Jio ने 12 रिचार्ज प्लान बंद कर दिए! इनमे Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था
Jio discontinued 12 recharge plans: Jio ने तीन Data Add on और 9 तरह के रेगुलर रिचार्ज प्लान बंद कर दिए हैं;
Jio discontinued 12 recharge plans: रिलायंस जियों ने 5G लॉन्च करने के बाद अपने 12 तरह के रिचार्ज प्लान बंद कर दिए हैं. Jio ने 3 Data Add On और 9 तरह के मंथली रेगुलर रिचार्ज प्लान हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं. बंद हुए Jio Recharge Plan में कुछ ऐसे भी थे जीने लेने पर Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था.
दरअसल Jio ने 5G सर्विस शुरू करने के बाद अपने 12 रिचार्ज प्लान को बंद किया है. जिनमे डाटा एड ऑन के 151, 555 और 659 रुपए वाले प्लान और 333, 499, 583, 601, 783, 799, 1066, 2999 और 3119 रुपए के रेगुलर रिचार्ज प्लान शामिल हैं. इन सभी प्लान को खरीदने पर डिज्नी+हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता था.
जियों ने रिचार्ज प्लान क्यों बंद किए
जियो ने अपने 12 रिचार्ज प्लान क्यों बंद किए इसे लेकर कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया है. जिनमे हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा था सिर्फ ऐसे ही चुनिंदा प्लान को बंद किया गया है. इन रिचार्ज प्लान में एक महीने से लेकर 1 साल तक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था.
Jio Recharge Plan With Free Disney+Hotstar Subscription
अब jio में 1499 और 4199 रुपए के प्लान प्लान ऐसे बचे हैं जो 84 दिन और एक साल का डिज्नी+हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। किसी भी मंथली पैक में अब ये ऑफर नहीं मिलेगा
Jio 5G Recharge Plan:
Jio 5G कुछ शहरों में शुरू तो हो गया है मगर वहां के 5G यूजर्स को करंट 4G पैक में ही 5G डाटा चलाने को मिल रहा है. दरअसल कपनी अभी सिर्फ 5G की टेस्टिंग कर रही है. ऐसी उम्मीद है कि Jio जल्द ही अपने 5G रिचार्ज प्लान को जारी कर देगा।