ITR Filing Last Date: बढ़ सकती है इनकम टैक्स रिटर्न भरने की लास्ट डेट!

ITR Filing Last Date: ऐसा अनुमान लगया गया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नागरिकों को 10 दिन की मोहलत और दे सकते हैं;

Update: 2021-12-19 08:07 GMT

ITR Filing Last Date: Income Tax Return फ़ाइल करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2021 है, अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है तो बाद में आपको पछतावा होगा, भले ही आप टैक्स नहीं देते लेकिन अगर आपके बैंक में जमा रकम से 10 हज़ार से अधिक ब्याज बनता है तो आपको रिटर्न भरना चाहिए, वरना बेमतलब में आपका टैक्स कट जाएगा। 

वैसे ऐसा अनुमान लगाया गया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ITR भरने की तारिख को 10 दिन तक आगे बढ़ा सकता है, बहरहाल अभी तक ऐसा कोई फैसला तो नहीं किया गया है, अभी भी लास्ट डेट 31 दिसंबर 2021 ही है, लेकिन 10  दिन की मोहलत देने की बात सामने आई है। ऐसा अनुमान इस लिए लगाया जा रहा है कि बीते साल विभाग ने तारिख को 31 दिसंबर से बढ़ा कर 10 जनवरी कर दिया था। 

2 बार पहले ही बढ़ चुकी है तारिख 

सरकार ने ITR भरने की डेट अबतक 2 बार बढ़ाई है, पहले इसकी लास्ट डेट  31 जुलाई थी जिसे आगे बढ़ा कर 30 सितंबर किया गया और फिर तारिख को 31 दिसंबर कर दिया गया, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का मानना है कि 31 दिसंबर के बाद भी 10 दिन के लिए डेट आगे बढ़ाई जा सकती है। 

अभी करोड़ों ने नहीं भरा रिटर्न 

दरअसल जिन इनकम टैक्स भरने वालों के अकाउंट के लिए ऑडिट अनिवार्य नहीं है, ऐसे ही लोगों के लिए यह तारीख बढ़ाई जाएगी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जानकारी देते हुए कहा कि 5.95 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न 10 जनवरी 2021 तक भरे गए, जो कि अंतिम डेट थी। इस साल 15 दिसंबर तक 3.59 करोड़ रिटर्न फाइल हुए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि हर दिन 6 लाख रिटर्न फाइल किए गए। अभी भी 2.36 करोड़ रिटर्न फाइल नहीं हुआ है। 6 लाख रिटर्न अगर हर दिन फाइल होते हैं तो अब बाकी बचे 15 दिनों में यह 90 लाख ही होगा या बहुत ज्यादा एक करोड़ होगा। अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक यह मुश्किल है कि 2.36 करोड़ लोग रिटर्न फाइल कर पाएंगे। इसी लिए 10 दिन के लिए डेडलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News