India's Richest Beggars: भारत के सबसे अमीर भिखारी, जिनकी इनकम वर्किंग लोगों की ड्रीम सैलरी जितनी है
Richest Beggars Of India: भीख मांगने का बिज़नेस इतना हिट है लगता है जॉब छोड़कर कटोरा थाम लूं;
India's Richest Beggars: भारत गरीबों का देश है ये डायलॉग आपने कई लोगों से सुना होगा लेकिन वो लोग जिन्हे आप गरीब समझकर चंद पैसे देते हैं वो महीने में इतना पैसा कमा लेते हैं जो किसी काम करने वाले मेहनती इंसान की ड्रीम सैलरी के बराबर होती है. गरीबों की मदद करना अच्छी बात है, नेक इंसानों को किसी गरीब को भूखा देखना सहन नहीं होता इसी लिए कई लोग भीख मांगने वालों को जेब से 5-10 रुपए निकालकर दे देते हैं. कुछ ऐसे दानी भी होते हैं जो सिर्फ अपनी जान छुड़ाने के लिए पैसे दे देते हैं. मगर आपके दिए 5-10 रुपए उन भिखारियों की मंथली इनकम को आपकी सैलरी से ज़्यादा मोटा बना देते हैं.
आज हम बात कर रहे हैं ऐसे गरीब अमीरों की जो दिखने, रहने, खाने और पहनने में तो भिखारी हैं मगर वो हमसे-आपसे ज़्यादा पैसा पीटते हैं. इनकी कमाई देखने के बाद महसूस होता है कि जॉब छोड़कर भीख मांगने का बिज़नेस शुरू कर देना चाहिए।
भारत के सबसे अमीर भिखारी
भारत जैन-
भारत का सबसे अमीर भिखारी मुंबई में रहता है जिसका नाम है भारत जैन. इंडिया टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक भारत जैन के पास दो अपार्टमेंट हैं जिनकी कीमत 70-70 लाख रुपए है. पत्रिका की रिपोर्ट की माने तो इस भिकारी की मंथली इनकम 75,000 रुपए है
लक्ष्मी दास
कोलकाता में रहने वाली लक्ष्मी दास बचनपन में ही समझ गई कि पढ़ाई करके वो अमीर तो नहीं बनने वाली। इसी लिए उसने 16 साल की उम्र से भीख मांगना शुरू कर दिया था. अपने 50 साल के करियर में लक्ष्मी ने लाखों रूपों की सेविंग कर ली है. और इनकी रोजाना की इनकम 1 हज़ार रुपए है
कृष्णा कुमार गीते
मुंबई में ट्रैफिक सिग्नल में भीख मांगने वाले कृष्णा कुमार के पास खुद का फ्लैट है. जहां वो अपने भाई के साथ रहता है. कृष्णा की डेली इनकम 1500 रुपए है
बुर्जू चंद्र आज़ाद
मुंबई पुलिस ने मर चुके बुर्जू चंद्र के ठिकाने की जब छानबीन की थी तब वहां से 1.5 लाख कैश और बैंक पासबुक में 8.77 लाख रुपए जमा मिले थे.
पप्पू कुमार
पटना रेलवे स्टेशन में भीख मांगने वाले इस दिव्यांग भिक्षुक के बारे में रिपोर्ट्स कहती हैं कि यह करीब 1.25 करोड़ का मालिक है
मस्सु
मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रहने वाले मस्सु की डेली इनकम 1500 रुपए है और इसके बाद अंधेरी वेस्ट में 1Bhk फ्लैट है.
सावित्री देवी
पटना में अशोक सिनेमा के बाहर भीख मांगने वाली सावित्री देवी हर साल इंश्योरेंस प्रीमियम के 36,000 रुपए जमा करती है. रिपोर्ट्स की माने तो यह हर महीने 50 हज़ार कमाती है
संभाजी काले
सोलापुर में भीख मांगने वाले संभाजी काले के पास एक बड़ा सा प्लाट, एक फ्लैट और दो अलग-अलग इलाकों में घर हैं