Indian Currency : अगर आपके पास है 100 रुपये के 5 पुराने नोट तो आपको मिलेगा 10 लाख, जानिए..

अगर आपके पास 100 रूपए के ये दुर्लभ नोट है तो आप लाखो रूपए कमा सकते है.;

Update: 2021-09-21 17:38 GMT

Indian Currency : अगर आपके पास है 100 रुपये के 5 पुराने नोट तो आपको मिलेगा 10 लाख, जानिए..

Indian Currency : देश हो या विदेश इन दिनों पुरानी चीज़ो का मोलभाव किया जा रहा है. यही नहीं दुनिया भर के अमीर लोग पुरानी चीज़े रखने के शौकान होते है. इसलिए वो दुर्लभ चीज़ो को अपने पास संभाल कर रखते है. हमारे बीच कई ऐसी लोग भी मौजूद होते है जिन्हे पुराने सिक्के और नोटों को जोड़कर रखने का शौक होता है. बता दे की कभी-कभी हमारे पास ऐसी चीज़ होती है जिनके बारे में हमें पता तो नहीं होता लेकिन उसकी कीमत लाखो-करोडो में होती है. आज हम आपको ऐसी ही नोटों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कीमत लाखो में है. अगर आपके पास भी इस तरह की नोट है तो आप इन्हे ऑनलाइन साइट्स (quickr, ebay, olx, indiancoinmill etc.) में बेच या खरीद सकते हो. 

आज हम जिस 100 रूपए के नोट की बात कर रहे है वो बेहद ही अद्भुत है. और उनकी कीमत लगभग 10 लाख रूपए है. अभी हाल ही में ब्लू कलर के 100 रूपए के नए नोट मार्केट में उतर गए है जिसकी साइज पहले की नोटों के अपेक्षा बहुत ही छोटी है. बता दे की हम जिस नोट को बेचने की बात कर रहे है वो महानदी पर बने लंबे बांध की स्मृति की याद में 100 की नोट को जारी किया गया था. 


बता दे की हीरकुंड बांध वाला ये नोट 2 लाख रूपए से भी ज्यादा कीमत में बिका था. 100 रूपए का ये अद्भुत नोट शायद ही किसी के पास मौजूद होगा लेकिन जिसके भी पास होगा उसका लखपति बनना तय है. 

इस नोट को पहचाना बेहद ही आसान है. इस नोट के बाई ओर एक सफ़ेद पट्टी है जो नोट को एक अद्भुत रूप देता है. अगर आपके पास ऐसे अदभुत नोट है तो उसे आप https://indiancoinmill.com/ में बेच या खरीद सकते है. इसे बेचने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद इसकी फोटो और डिटेल डालकर कीमत तय करनी होगी. जिस किसी ग्राहक को ये नोट पसंद आएगी वो उसे खरीद लेगा. 


Tags:    

Similar News