ज़रूरी ज्ञान: गलत बैंक अकाउंट में धोखे से पैसा ट्रांसफर हो जाए तो क्या करना चाहिए

Transferred money to wrong bank account: इसमें कोई टेंशन लेने वाली बात नहीं है, हम जो स्टेप बताएंगे बस उसको फॉलो करिये पैसा वापस आ जाएगा।;

Update: 2021-10-16 12:14 GMT

Transferred money to wrong bank Account: अगर आपने धोखे से किसी दूसरे या ग़लत बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर दिया है तो इसमें माथा पकड़ के रोने की जगह हमारे बताए स्टेप को फॉलो करिये, अब गलती हो गई है लेकिन पैसा तो वापस चाहिए है, इसके लिए नियम व् शर्ते हैं और कुछ स्टेप को फोलो करने के बाद पैसा आपके खाते में वापस भी आ जाता है. आज कल साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है इसपर लगाम लगाना तो सरकार के लिए नामुमकिन है लेकिन खाते में पैसा वापस लाने का प्रोसीजर है तो समस्या की कोई बात ही नहीं है। 

ऐसी गलती हो जाए तो क्या करें 

आज कल सब लोग ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांसफर करते है, और लोगों के पास फ्रॉड कॉल भी आते हैं जिसमे सामने वाला व्यक्ति इतनी मुहब्बत से कहता है " सर आपको हमारी कंपनी की तरफ से फलाने पैसे आपको दिए जा रहे हैं पैसा लेने के लिए नोटिफिकेशन पर जाएं और पे वाले ऑप्शन में क्लिक कर दें" बस इतना ही करने पर आपका खता निल्ल बटे सन्नाटा हो जाता है। बहुत लोग थाने में जाकर शिकायत लिखवाते है तो कई इस मामले को बेज़्ज़ती होने के डर से किसी को बताते ही नहीं लेकिन वो नहीं करते जो करना चाहिए। लेकिन हम आपको जो बता रहे हैं ना वो करके आप को अपना पैसा वापस मिल जाएगा बस थोड़ा दिमाग लगाना पड़ेगा और सब्र करना होगा। 

ये प्रोसीजर फॉलो करें 

सबसे पहले अपना ATM कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग सर्विस बंद करवा दीजिये, इसके बाद पुलिस में जाकर एक शिकायत पत्र दे दीजिये, FIR की कॉपी बैंक में जमा करिये। अब बैंक आपके ट्रांजेक्शन और शिकायत की जाँच करेगा। जिसके बाद बैंक को लगा की आपकी शिकायत सही है तो पैसा वापस आजाएगा। बाकि फ्रॉड को पकड़ने का काम पुलिस करेगी। और हाँ यदि आपने ग़लती से किसी ओर खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं तो सबसे पहले अपने बैंक से संपर्क करें और उनको बताए की ये जो ट्रांसफर हुआ है वो ग़लती से हो गया है। और उस बैंक से भी संपर्क करें जिसके खाते में गलती से पैसा गया है। इसका सही सबूत देने पर बैंक आपका पैसा आपको वापस कर देगा। RBI के अनुसार अगर आपकी अनुमति के बिना आपके अकाउंट का पैसा निकल जाता है तो 3 दिन के अंदर बैंक में आपको सूचना देनी होगी आपको पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। 

Tags:    

Similar News