PF Account में चाहिए ज्यादा ब्याज तो, कर लें ये जरूरी काम
PF Account Interest Rate: अगर आप प्राइवेट नौकरी में है। आपने अपना नया अकाउंट खुलवा लिया है।;
PF Account Interest Rate: अगर आप प्राइवेट नौकरी में है। आपने अपना नया अकाउंट खुलवा लिया है। लेकिन इसके पहले भी आपका पीएफ अकाउंट खुला हुआ था। आवश्यक है कि कई अकाउंट रखने के बजाए सभी अकाउंट को एक में मर्ज कर दिया जाए। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। अगर कोई पीएफ अकाउंट बंद है। उसमें आपको ब्याज का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसलिए जितना जल्दी हो सभी अकाउंट को मर्ज करवा दें। क्योंकि बहुत जल्दी ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा पीएफ अकाउंट में सालाना ब्याज जमा करने वाला है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपको ब्याज का नुकसान न हो तो जरूरी उपाय जरूर कर ले। ब्याज की राशि में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मर्ज करें खाता
अगर आपके पीएफ अकाउंट कई सारे खुले हुए हैं तो उन्हें आपस में मर्ज करवा दें। जानकारों का कहना है कि अगर इन सभी खातों को मर्ज करवा दिया जाए तो मिलने वाली ब्याज में काफी इजाफा होगा।
एक्टिव करवाएं यूएएन
जानकारी के अनुसार पीएफ खाते में हर साल 8.1 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाता है। अगर आपके पीएफ अकाउंट मर्ज नहीं है और उन्हें आप मर्ज करवाना चाहते हैं सबसे पहले यूएएन एक्टिव करवाएं।
इसके लिए ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर एक्टिव यूएएन पर क्लिक करें। यूएएन एक्टिव करने के लिए कुछ कागजात मांगे जाते हैं जैसे ही आप उन्हें जानकारी देंगे यूएएन एक्टिव हो जाएगा।
पीएफ खाते मर्ज करने की प्रक्रिया
पीएफ खाता मर्ज करने की बहुत ही सरल प्रक्रिया है। सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें। इसके पश्चात सर्विस में जाएं। वन एम्पलाई वन एम्पलाई अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद एक फार्म खुलेगा जिसे रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए यूएएन और मौजूदा इपीएफ अकाउंट की जानकारी सबमिट करें।
बताया गया है कि इसके बाद ओटीपी का बुक विकल्प चुने। जैसे ही मोबाइल पर ओटीपी आ जाएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद पुराना पीएफ अकाउंट दिखने लगेगा। डिक्लेरेशन को सेट करें और सबमिट कर दें। जानकारी वेरिफिकेशन होने के कुछ दिनों बाद अकाउंट मर्ज हो जाएगा।