Cheque बाउंस हुआ तो नहीं खोल पाएंगे दूसरा बैंक अकाउंट! जानें सरकार का नया प्लान

If the check bounces, you will not be able to open another bank account: रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आपका दिया Cheque बाउंस होता है तो लोन डिफाल्ट वाला नियम लागू होगा;

Update: 2023-03-03 13:30 GMT

Cheque Bounce Rules: चेक बाउंस जैसे मामलों को और आसान करने के लिए हाल ही में वित्त मंत्रालय में Slandered Operation Procedure बनाने को लेकर बैठक हुई है. गौरतलब है कि अगर आपका दिया Cheque बाउंस हो जाता है तो इसकी वसूली न सिर्फ दूसरे अकाउंट में जमा पैसों से कर ली जाती है बल्कि सिबिल स्कोर भी खराब हो जाता है. ऐसे में सरकार इस मामले से निपटने के लिए नई योजना बना रही है. 

Cheque बाउंस के मामलों पर लोन डिफॉल्ट के नियम (Loan default rules) लागू हो सकते हैं. इसके अलावा सरकार दूसरे खातों से रकम वसूलने के साथ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. ऐसे में न सिर्फ चेक बाउंस होने पर कोई व्यक्ति या संस्था का क्रेडिट स्कोर ख़राब होगा बल्कि उन्हें Defaulters घोषित कर दूसरे बैंकों में नया खाता खोलने से भी रोक दिया जाएगा।

सरकार नया नियम लाने वाली है 

हाल ही में वित्त मंत्रालय के साथ बैंकों और RBI के साथ पिछले हफ्ते बैठक हुई. Negotiable Instrument Act में बदलाव और SoP बनाने पर चर्चा हुई. बताया गया है कि Act को Decriminalize करने के लिए मौजूदा Act में Amendment हो सकता है. Cheque Dishonour के मामलों पर 2 साल जेल का प्रावधान हटेगा.

यानी Cheque Bounce होने पर सामने वाले व्यक्ति को जेल तो नहीं होगी लेकिन उसे दूसरे बैंक में नया खाता खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अबतक चेक बाउंस होने पर सामने वाले शख्स को कोर्ट 2 साल की जेल की सज़ा सुना देता है. लेकिन सरकार 42 तरह के कानूनों में बदलाव कर रही है जिसमे छोटी-मोटी गलतियों पर जेल की सज़ा का प्रावधान हटाकर उन्हें जुर्माने तक सिमित कर दिया जाएगा 

Similar News