Pan Card में नाम और जन्म की तारीख कैसे बदलें, ऑनलाइन तरीका जान लीजिये
How To Change Name And Birth Date In Pan Card: आप अगर अपने Pan Card से नाम और जन्म की तारिख बदलना चाहते हैं तो ऐसा करने का तरीका बहुत आसान है;
How To Change Name And Birth Date In Pan Card: पैन कार्ड (Pan Card) बैंक अकाउंट खोलने और इनकम टैक्स रिटर्न भरने के अलावा कई वित्त से जुड़े मामलों में काम आता है. यह देश के हर एक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण KYC डॉक्युमेंट है, अगर आपके Pan Card में जरूरी डिटेल्स में गड़बड़ी है जैसे नाम की स्पेलिंग या फिर जन्म की तारिख तो इसे सुधरवाने का तरीका बहुत आसान है। आप इन गड़बड़ियों को घर से बैठकर ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं।
पैन कार्ड से बर्थ डेट और नाम कैसे सुधारें
आप ऑनलाइन अपने पैन कार्ड में त्रुटियों का सुधार कर सकते हैं, बशर्ते आपको इसके लिए मामूली फीस देनी पड़ेगी। आपको डेट ऑफ़ बर्थ अपडेट करने के लिए 96 रुपए की फीस देनी पड़ेगी। NSDL की वेबसाइट के अनुसार आपको पैनकार्ड में कोई भी बदलाव करने के लिए इतने रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
ये करना होगा (Change Name And Birth Date In Pan Card)
#NSDL की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html गूगल में सर्च करें
# 'Application Type' पर जाएं और ड्रॉप डाउन से 'Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card' को सेलेक्ट करें
# अपने Pan Card की केटेगरी चुनें।
# आवेदक की जानकारी वाले हिस्से में मांगी गई जानकरी भर दें
# यहां नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और मौजूदा पैन नंबर भरना होगा।
# CAPTCHA भरें और सब्मिट पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद पेमेंट ऑप्शन आएगा जिसमे आपको 96 रुपए अपने बैंक अकाउंट या UPI से भरना होगा।