Home Loan: दिवाली के पहले तोहफा, Bank Of Baroda ने ब्याज दर घटा दी

Bank of Baroda ने अपने ब्याज दर में कमी कर दी है.

Update: 2021-10-10 05:40 GMT

Bank of Baroda 

Bank of Baroda Home Loan Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) देश के बड़े बैंको में से एक है. बैंक ने आवास ऋण (Home Loan) पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.75 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत कर दिया है. नई ब्याज दर का फायदा नए लोन के अलावा दूसरे बैंक से ट्रांसफर होकर आए होम लोन पर भी मिलेगा. कस्‍टमर अब बैंक ऑफ बड़ौदा से 6.5 फीसदी पर होम लोन ले सकते हैं. यह स्‍पेशल ऑफर 31 दिसंबर 2021 तक के लिए है. 

बैंक की तरफ से स्‍पेशल दरों पर इस साल तक लोन मिलेगा. बैंक का कहना है कि होम लोन की स्‍पेशल दरों का फायदा नए कस्‍टमर्स के साथ-साथ बैलेंस ट्रांसफर कराने वाले कस्‍टमर्स भी उठा सकते हैं. यह दर उन ग्राहकों को प्रदान की जाएगी जो नए ऋण के लिए आवेदन कर रहे हैं, ऋण हस्तांतरण कर रहे हैं या अपने मौजूदा ऋणों को लौटाने के लिये कर्ज लेना चाहते हैं. 

बैंक ने 31 दिसंबर 2021 तक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का फैसला किया है. यानी अभी लोन लेने पर आपको डबल फायदा मिलेगा. नए कस्‍टमर्स के लिए रिटेल होम लोन की ब्‍याज दरें 6.5 फीसदी से शुरू हैं. इस रेट पर कोटक महिंद्रा के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा भी लोन ऑफर कर रहा है.

बैंक ब्याज दर (% में)

बैंक ऑफ बड़ौदा -6.50

कोटक महिंद्रा बैंक -6.65

LIC हाउसिंग फाइनेंस लि.- 6.66

ICICI- 6.70

SBI- 6.70

पंजाब नेशनल बैंक- 6.80

Tags:    

Similar News