Pashu Yojana: गाय-भैंस पालने के लिए सरकार दे रही 50,000 रुपये की मदद, ऐसे करें आवेदन

आइये जानते हैं भामाशाह पशु बीमा स्कीम (Bhamashah Animal Insurance Scheme) से जुडी हर जानकारियों के बारे में।

Update: 2022-02-05 05:41 GMT

Bhamashah Animal Insurance Scheme: जैसा कि आप जानते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग गाय भैंस पालकर अपना इनकम का स्रोत तैयार करते हैं ताकि इनके दूध को बेचकर महीने में एक निश्चित आय उनको प्राप्त हो ऐसे में अगर आप भी गाय-भैंस पलना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो इसके लिए आप भामाशाह पशु बीमा स्कीम (Bhamashah Pashu Bima Scheme) के तहत आसानी से सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता ले सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आवेदन करने की प्रक्रिया क्या होगी कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आगे तक पढ़े-

Bhamashah Pashu Bima Scheme: क्या है?

भामाशाह पशु बीमा स्कीम (Bhamashah Animal Insurance Scheme) के तहत आप अपने पशुओं का बीमा (Insurance) करवा सकते हैं जिसके द्वारा अगर पशु को कुछ भी हो जाता है तो आपको ₹50000 की राशि बीमा (Insurance sum) के तौर पर सरकार के द्वारा प्राप्त होगी ऐसी स्कीम का संचालन राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के द्वारा किया जा रहा है और अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो आप इस योजना का लाभ जरूर उठा सकते हैं I

Bhamashah Pashu Bima Scheme: लाभ लेने की योग्यता क्या है?

● आप अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग से संबंध रखते हो

● अब राजस्थान के स्थाई निवासी होने आवश्यक है

● आपके पास गाय और भैंस का होना आवश्यक है

Bhamashah Pashu Bima Scheme: कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे?

● आधार कार्ड की फोटोकॉपी

● बैंक खाते की फोटोकॉपी

● भामाशाह कार्ड की फोटोकॉपी

● बीपीएल कार्ड की फोटोकॉपी

● अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लाभार्थियों के जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी

● आवेदन फार्म

● कान टैग के साथ जानवर की नवीनतम तस्वीर

Bhamashah Pashu Bima Scheme: बीमा की राशि कैसे करें?

● अगर आपके जानवर की मृत्यु हो जाए तो आप तुरंत बीमा कंपनी को इस बात की सूचना देंगे

● इसके बाद आपने जो अपने जानवर के लिए बीमा करवाया है उसकी फोटो copy आपको वहां पर प्रस्तुत करनी होंगी

● उसके बाद आपको बीमा क्लेम करने का आवेदन पत्र भरना होगा I

● आपको अपने जानवर की फोटो लेनी होगी और जिसका पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक के द्वारा कराया गया है उसके द्वारा जारी किया गया मृत्यु सर्टिफिकेट को भी आपको डॉक्यूमेंट तौर पर यहां पर जमा करना होगा

Bhamashah Pashu Bima Scheme: अप्लाई करने का तरीका क्या है

भामाशाह पशुधन बीमा योजना (Bhamashah Pashu Bima Yojana) का लाभ उठाने के लिए पशुपालक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं. फिर फॉर्म डाउनलोड कर इसको भरकर सबमिट कर सकते। 

Tags:    

Similar News