ज्‍वैलरी शौकीनों के लिए अच्छी खबर, सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी लुढ़के

सोना-चांदी के दाम कम होने से शादी के सीजन में लोग कर सकते है इसकी अच्छी खरीदी

Update: 2022-04-29 04:35 GMT

Sona chandi ke dam, gold silver rates today: ज्‍वैलरी शौकीनों के लिए अच्छी खबर है तो वही शादियों का सीजन होने से लोगो को इस सयम सोना-चांदी की खरीदी करना अच्छा होगा। खबरों के तहत गोल्ड और चांदी दोनों के दाम इन दिन घट गए है। जिससे आप सस्ते आभूषण की खरीदी कर सकते है। गुरुवार को एमसीएक्‍स और सर्राफा बाजार दोनों में ही सोने के रेट में गि‍रावट दर्ज की गई, सुबह के समय सोने का भाव 51 हजार रुपये से नीचे पहुंच गया था, हालांकि‍ बाद में य‍ह थोड़ा रि‍कवर हुआ।

लुड़का सर्राफा बाजार

गुरुवार दोपहर के समय सोना एमसीएक्स पर 0.28 फीसदी गि‍रकर 51066 रुपये प्रति‍ 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया। लगभग इसी समय 64150 रुपये प्रति‍ कि‍लो के स्‍तर पर देखी गई, दूसरी तरफ सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। 

सोना के कम हुए दाम

बाजार पर नजर दौड़ाई जाए तो 24 कैरेट सोना गिरकर 51264 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जो कि बुधवार के मुकाबले सोने के भाव में 485 रुपये सस्‍ता मिल रहा है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 483 रुपये सस्ता होकर 51,059 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि 20 कैरेट सोने का भाव 46958 रुपये प्रति‍ 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह 18 कैरेट गोल्‍ड का भाव 38448 रुपये प्रति‍ 10 ग्राम पर पहुंच गया।

चांदी के भाव पर एक नजर

चांदी के भाव पर एक नजर दौड़ाए तो 999 टंच चांदी 63991 रुपये प्रति‍ कि‍लोग्राम के स्‍तर पर देखी गई। वेबसाइट पर जारी रेट से अलग जीएसटी देना होता है। सोने-चांदी का रेट पता करने के लिए आपकों बाजार जाने की जरूरत नही पड़ेगी। आप चाहे तो घर बैठे भी पता लगा सकते हैं. इसके लि‍ए आप मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करें तो आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जाएगा। जिसमें सोना-चांदी के वर्तमान रेट आप देख सकते है।

Tags:    

Similar News