Good News: Credit Card से फ्री में मिलेगा 71 लीटर Petrol-Diesel, जानिए कैसे?

महंगे पेट्रोल-डीजल से मिलेगी निजात ऐसे ले सकते है फ्री में 71 लीटर Petrol-Diesel.;

Update: 2021-10-28 05:55 GMT

पेट्रोल_डीज़ल 

Petrol-Diesel Prices/Fuel Credit Cards: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) ने आम आदमी को परेशान कर दिया है. ऐसे में जेब के बढ़ते खर्च लोगो के लिए परेशानी बनती जा रही है. बता दे की बस आप एक कार्ड के जरिये साल में 71 लीटर फ्री पेट्रोल-डीजल भरवा सकते है. 

फ्री में पेट्रोल और डीजल लेने के लिए आपकी किसी भी तरह के कोई कागजात की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि आप फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स (Fuel Credit Cards) के जरिए अपने पैसो की बचत कर सकते है. चलिए आज हम आपको विस्तार से बताते है की कैसे आपको सस्ते में पेट्रोल और डीजल मिल सकता है. 

ऐसे मिलेगा लाभ

यदि आपके पास इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड (Indian Oil Citi Bank Platinum Credit Card) है और आप उससे अपने गाड़ी में पेट्रोल या डीजल डलवाते है तो आपको एक साल में 71 लीटर पेट्रोल-डीजल फ्री में मिल मिलेगा. यही नहीं इस क्रेडिट कार्ड से फ्यूल खरीदने पर आपको कई तरह के लाभ के साथ रिवॉर्ड भी दिए जायेंगे. बता दे की रिवार्ड प्वाइंट कभी एक्सपायर भी नहीं होते हैं. 

ये है क्रेडिट कार्ड की खासियत

-इंडियन ऑयल पंपों पर टर्बो प्वाइंट रिडीम कर मिलेगा सालाना 71 लीटर तक फ्यूल फ्री.

-इंडियन ऑयल पंपों पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज होगा माफ.

-इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 150 रुपये के खर्च पर मिलेंगे 4 टर्बो प्वाइंट.

-कार्ड के जरिए ग्रोसरी और सुपरमार्केट में प्रति 150 रुपये के खर्च पर मिलेगा 2 टर्बो प्वाइंट.

-कार्ड के जरिए अन्य कैटेगरी में 150 रुपये के खर्च पर मिलेगा 1 टर्बो प्वाइंट.

ऐसे कर सकते है रिडीम

इंडियन ऑयल पंपों पर रिडमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 1 रुपये

goibibo.com, IndiGo, Make My Trip, yatra.com पर रिडमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 25 पैसे

Book my Show, Vodafone आदि पर पर रिडमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 30 पैसे

Tags:    

Similar News