Gerbera Farming: जरबेरा फूल की खेती कर कमाएं लाखों रूपए, ये है शानदार तरीका?
Gerbera Farming: जरबेरा फूल की खेती करके आप आसानी से 7 से 8 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते है.;
Gerbera Farming: वैसे तो हमने कई फूल के बारे में सुना है. लेकिन आपने कभी जरबेरा के फूल के बारे में शायद ही सुना होगा. ये फूल बेहद ही शानदार और सुन्दर होते है. इन फूलो को शादी, बर्थडे, ऑफिस में सजावट, सहित कई अन्य कामो में इन फूलो का उपयोग किया जाता है. इन फूलो का मूल्य अन्य फूलो से ज्यादा है. ऐसे में इस फूल की खेती करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है.
अगर आप कम लागत में ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो जरबेरा (Gerbera) के फूल की खेती का बिजनेस आपके लिए शानदार बनकर उभरेगा. जरबेरा (Gerbera) फूल का उपयोग दवाई बनाने में भी किया जाता है.
जरबेरा की खेती (Gerbera ki kheti) करने के लिए आपके खेत में उपयुक्त जलवायु होना चाहिए. साथ ही अच्छी खासी मिटटी भी होना बहुत जरूरी है. जरबेरा की खेती (Gerbera ki kheti) की खेती करने के लिए आपके खेत में ठंड में धूप और गर्मी में हल्की छाया की जरूरत पड़ती है. इसकी खेती को सिर्फ पॉलीहाउस में ही सफलतापूर्वक किया जा सकती है. बता दे की महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश राज्य में जरबेरा फूलों का उत्पादन सबसे अधिक होता है.
इतनी होगी लागत और कमाई
जरबेरा की खेती के लिए 2 से 3 लाख रुपए तक की लागत आती है. वहीं अगर हम कमाई की बात करें तो आप आसानी से लगभग 7 से 8 लाख रुपए आराम से कमा सकते है.