5 दिन में दिया था 90% रिटर्न, अब एक ही दिन में ₹830 तक टूटा यह शेयर

National Standard India Ltd Share Price: गुरुवार को नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया (National Standard India Ltd) के शेयरों में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई।

Update: 2023-01-20 13:44 GMT

National Standard India Ltd Share Price: गुरुवार को नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया (National Standard India Ltd)  के शेयरों में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर 10% के लोअर सर्किट पर ट्रेड कर रहे हैं। नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया के शेयर 7462.55 रुपए पर है। गुरुवार को कंपनी के शहरों में लगभग 830 रुपए की गिरावट देखने को मिली।

कंपनी में पिछले 1 सप्ताह से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी। शहरों में भी लगातार 20% प्रतिशत का अपर सर्किट लग रहा था। सोमवार को इससे पहले शेयर अप्पर सर्किट पर थे 5 दिन में यह शेयर लगभग 90% टूट चुका है।

National Standard India Ltd: क्या है शेयर का हाल?

गुरुवार को कंपनी का स्टॉक प्राइस बीएसई इंडेक्स पर 7462.55 रुपए था। स्टॉक में यह गिरावट पहले के मुकाबले 10% की है। बता दें कि इसका 52 हफ्ते का हाई 11759.35 रुपए है। कंपनी का 52 हफ्ते का लो 371 1.05 रुपए है। बता दे कि कंपनी का मार्केट कैप 14,925.10 करोड़ रुपए है।

National Standard India Ltd: क्या रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे?

नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया ने दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजों पोस्ट किए हैं। पिछले सप्ताह ही कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे की जानकारी दी है। कंपनी की इनकम इस तिमाही में 855 करोड रुपए वही खर्च 375 करोड रुपए का रहा। बता दें कि यह 1 साल पहले के मुकाबले डबल इनकम है वही खर्च में भी इजाफा हुआ है।

Tags:    

Similar News