एक जनवरी 2023 से सिर्फ कैलेंडर नहीं ये 5 चीज़ें भी बदल गई हैं

Changes From 1st January 2023: नए साल के पहले दिन में कई सारी चीज़ो में बदलाव हुआ है

Update: 2023-01-01 04:30 GMT

Changes From 1st January 2023: नया साल यानी 2023 आ गया है. घरों में लगे पुराने कैलेंडर बदलकर अगले 365 दिनों वाला नया पंचांग लग गया है. लेकिन सिर्फ कैलेंडर नहीं बदला बल्कि आपकी जरूरतों वाली चीज़ों के दाम भी बदल गए हैं. इसके अलावा कुछ अच्छे बदलाव भी हुए हैं जिससे आपको थोड़ा फायदा जरूर होगा। 

सिलेंडर के दाम बढ़ गए 

नए साल में सरकार ने जनता को महंगाई का तोहफा दे डाला है. अब से समोसा, कचोरी, जलेबी जैसे नाश्ते वाली चीज़ों के दाम बढ़ सकते हैं क्योंकि कमेरिशियल LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. वो भी पूरे 25 रुपए। 

कार-बाइक महंगी हो गई 

नए साल में बाइक या कार खरीदने का प्लान है? तो थोड़े ज़्यादा पैसे खर्च करने होंगे। Hyundai की गाड़यां 30 हज़ार तक, Kia की 50 हज़ार, MG की कारें 90 हज़ार तक बढ़ गई है. बढ़ी तो मारुती और रेनॉ की भी हैं लेकिन कंपनी ने बताया नहीं कितना। 

बैंकिंग के नियम बदले हैं 

एक जनवरी से बैंक लॉकर के नियम बदल गए हैं. जिन लोगों ने बैंक में लॉकर लिया है उनके नए साल में सबसे पहले बैंक जाकर New Bank Locker Agreement साइन करना पड़ेगा। अच्छी बात ये है कि अब आपके सामान की पूरी जिम्मेदारी बैंक की होगी, और अब बैंक बिना बताए आपके सामान की जब्ती भी नहीं कर सकता है. 

हेल्थ इंश्योरेंस के लिए KYC 

अब आपके हेल्थ इंश्योरेंस की भी KYC होगी। भारतीय बीमा विनियामक IRDAI ने स्वास्थ्य, यात्रा या मोटर बीमा पॉलिसी के लिए KYC अनिवार्य कर दिया है। लेकिन इसमें फायदा आपका है. इससे फ्रॉड में कमी आएगी, क्लेम जल्दी निपट सकेंगे, अपडेट आसानी से हो जाएगा 

स्माल सेविंग स्कीम का ब्याज बढ़ गया है 

दाम बढ़ते हैं तो निराशा होती है लेकिन जमा पैसों में ब्याज बढ़ता है तो ख़ुशी के आंसू निकल आते हैं. एक जनवरी 2023 से स्माल सेविंग स्कीम में निवेश करने पर अब पहले से ज़्यादा ब्याज मिलेगा। सरकार ने किसान विकास पत्र पर ब्याज दरें बढ़ाकर 7.2% कर दी है। इतना ही नहीं सीनियर सिटीजन स्क्रीम में अब 8%, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 7% टाइम डिपॉजिट 5 साल पर 7%, टाइम डिपॉजिट 3 साल पर 6.9%, टाइम डिपॉजिट 2 साल पर 6.8% और टाइम डिपॉजिट 1 साल पर 6.6% ब्याज मिलेगा। वहीं मंथली इनकम स्कीम में अब 7.1% का ब्याज मिलेगा 

Similar News