Free Mobile Yojana List Kaise Dekhe 2023: फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?

फ्री मोबाइल फ़ोन योजना के तहत में अब 7000 रूपए की क़िस्त दी जा रही है.;

facebook
Update: 2023-06-28 11:49 GMT
Free Mobile Yojana List Kaise Dekhe 2023: फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?
  • whatsapp icon

Free Mobile Yojana Kist || Free Mobile Phone 7000 Rupees Kist || Rajasthan Free Mobile Yojana List Kaise Dekhe: फ्री मोबाइल फ़ोन योजना के तहत में अब 7000 रूपए की क़िस्त दी जा रही है।  Free Mobile Phone Yojana कि लिस्ट में आपका नाम है की नहीं आप आसानी से चेक कर सकते है. 

महिलाओ को डिजिटल इंटरनेट के साथ जोड़ने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा फ्री मोबाइल योजना की घोषणा की गई थी. लेकिन अब महिलाओ के बैंक खातो में 7000 रूपए या इससे अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी. जिससे महिलाऍ Free mobile Yojana के तहत मोबाइल खरीद सके. Free Mobile Yojana की राजस्थान सरकार द्वारा घोषणा की गई. 

इन्हे मिलेगा फ्री मोबाइल फ़ोन योजना का लाभ

-जो परिवार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में जुड़े है. उसे ही फ्री मोबाइल योजना का लाभ मिलेगा/ 

-18 से 40 वर्ष की आयु की महिलाओ को मिलेगा. 

-फ्री मोबाइल योजना का लाभ कैंप के माध्यम वितरण किया जा सकता है.

-महिलाओ के खातो में मोबाइल के लिए पैसे भेजे जा सकते है.

-फ्री मोबाइल योजना 30 तारीख को शुरू होगी.

-Free mobile phone Yojana की पहली क़िस्त भी बैंक खातो में आना शुरू हो जायगी.

Rajasthan Free Mobile Yojana List Kaise Dekhe || 
Rajasthan Free Mobile Yojana List Me Apna Name Kaise Check Kare

-सबसे पहले आपको https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ Portel पर जाना है

-इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको योजनाओ के लाभार्थी पर क्लिक करना है

-अब आपको यहा SCHEMES पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सामने बहुत सारी योजनाओ कि लिस्ट आ जायगी

-इसके बाद आपको आपको यहा Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthaya Beema Yojana पर क्लिक करना है

-अब आपके सामने 5 ऑप्शन होंगे आपको इसमें Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthaya Beema Yojana Beneficiary Details पर क्लिक करना है

-इसके बाद आपको अपना क्षेत्र सेलेक्ट करना ग्रामीण है तो ग्रामीण अन्यथा शहरी।

-फिर आपको अपना जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत आदि सेलेक्ट करना है.

-अब आपके सामने लिस्ट ओपन होगी जिसमे लाभार्थी सूची आप देख सकेंगे।

-इस सूची में अगर आपका परिवार आता है तो आपको फ्री मोबाइल फ़ोन योजना का लाभ दिया जायगा। 

Documents 

-आधार कार्ड

-जन आधार कार्ड

-चिरंजीवी कार्ड

-राशन कार्ड

-बैंक खाता

-पासपोर्ट साइज़ फोटो

-मोबाइल नंबर

Rajasthan Free Mobile Phone Yojana Registration Kaise Kare

-30 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।

-महिलाओ को कैंप में आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराए जायंगे और पात्र महिलाओ को योजना का लाभ दिया जायगा।

-अगर ऑनलाइन आवेदन करते है तो आप SSO पोर्टल या Emitra के माध्यम से Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

Tags:    

Similar News