PM Kisan Samman Nidhi Scheme की 13वीं किस्त का पैसा किसानों को इस दिन मिलेगा

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त का पैसा किसानों को मिलने वाला है;

Update: 2023-02-25 07:31 GMT

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 13वीं किश्त हस्तांतरित करेंगे और उनसे बात करेंगे.  मोदी सरकार DBT  के माध्यम से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की पीएम-किसान नामक फ्लैगशिप योजना के तहत 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये देगी. इस कार्यक्रम में वो पात्र किसानों को 13वीं किसान सम्मान निधि किस्त को सौपेंगे. 

पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त कब मिलगी? 

बतया गया है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त 27 फरवरी 2023 को दोपहर 3:00 बजे किसानों के खाते में पहुंचेगी. इससे पहले केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले यानी 7 अक्टूबर 2022 को 12वीं किस्त की रकम किसानों के खाते में भेजी थी.

PM Kisan Samman Nidhi Scheme, भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है. इसका उद्देश्‍य किसानों की मदद करना है. किसान इस रकम से बीज और अन्य कृषि से जुड़े सामान खरीद सकते है. यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी. इस योजना के तहत एग्लीजेबल किसान परिवारों को हर चार माह के अंतराल पर 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में हर साल 6000 रुपए खाते में ट्रांसफर किए जाते है. 

KYC करना होगा 

PM Kisan Samman Nidhi Scheme की 13वीं किश्त उन्ही हिग्राहियों के खातों में ट्रांसफर होगी जो KYC की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं. अगर आप KYC की प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं तो आपको 13वीं किस्त नहीं मिल सकेगी. आप केवाईसी की प्रक्रिया को ऑनलाइन भी कर सकते हैं. 

पीएम किसान सम्मान निधि की KYC कैसे करें 

इसके लिए आपको PM Kisan Samman Nidhi Scheme की वेबसाइट में जाकर, ई-केवाईसी में जाना होगा। जहां मांगी गई जानकारी भरनी होगी। इसके अलावा किसान सीएससी सेंटर पर भी जाकर इस प्रकिया को भी पूरा कर सकते हैं. 

Similar News