कोरोना काल में भी Rolls Royce ने की छप्पर फाड़ कमाई, तोड़ा 117 साल का रिकॉर्ड
Rolls Royce ने साल 2021 में बेचीं हर साल से ज्यादा कार्स। कंपनी ने खुद का 117 साल का रिकॉर्ड तोडा है।;
Rolls Royce Selling Record News: ब्रिटेन की ऑटो कंपनी Rolls-Royce Motor Cars द्वारा पिछले साल की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया गया है. इस रिकार्ड के अनुसार कंपनी को पिछले साल भारी मुनाफा हुआ। कोरोन काल और सेमिकंडक्टर्स में आयी भारी कमी के बावजूद भी कंपनी द्वारा लक्जरी स्टेटस सिंबल गाड़ियों की बिक्री में एक नया रिकॉर्ड बनाया गया।
बिक्री में हुआ 50% का इजाफा
Rolls-Royce Motor Cars जो कि जर्मनी की अधिकृत लक्जरी कार निर्माता कंपनी है, ने अपने एक बयान में ये कहा, 'अमेरिका (US), एशिया-प्रशांत रीजन और चीन समेत दुनिया के कई देशों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गाड़ियों की सेल का एक नया माइलस्टोन सेट हुआ है. कुछ देशों में मिले जबरदस्त रेस्पॉन्स के कारण कंपनी की लक्जरी गाड़ियों की सेल करीब 50 फीसदी बढ़ी है अब तक कुल 5,586 गाड़ियों की बिक्री हो गई.'
कंपनी कर रही है नया लॉन्च
प्रसिद्ध कंपनी रोल्स-रॉयस अब ला रही है अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार, स्पेक्टर! आपको बता दें कि कंपनी द्वारा इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. जब 20 वीं सदी की शुरुआत हुई थी तो उस दौरान ये ब्रिटिश ब्रांड स्थापित किया गया था। वर्ष 1998 में जर्मनी की इस दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी को BMW द्वारा खरीद लिया गया था.
2021 साबित हुआ एक बेहतरीन साल
रोल्स-रॉयस कंपनी के लिए पिछला वर्ष बड़ा ही अभूतपूर्व साबित हुआ. 117 साल के कंपनी के इतिहास में पहली बार कंपनी ने वैश्विक बाजार में अपने हर मॉडल की मांग का ख्याल रखा है और अपने कस्टमर्स को निश्चित समय पर कार की डिलीवरी की है।