दुनिया का सबसे अमीर आदमी एलन मस्क छोड़ना चाहते हैं जॉब, जानिए क्यों

दुनिया के सबसे अमीर सख्स एलन मस्क (Elon Musk ) और टेस्ला (Tesla) के सीईओ अब जॉब छोड़ना चाहते है

Update: 2021-12-11 10:31 GMT

दुनिया के सबसे अमीर सख्स और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elan Musk ) अब जॉब छोड़ना चाहते है एलन मस्क अभी तक लगभग कंपनी के 12 हजार डॉलर (91000 करोड़ रूपये) शेयर बेच चुके हैं एलन मस्क बहुत ही मेहनती लोगो में गिने जाते है जो की सामान्य लोगो की तरह ही ऑफिस में काम करते है सब कुछ होने के बाद भी। एलन मस्क ने जॉब छोड़ने की प्लानिंग कर ली है हालाँकि इस ट्ववीट में यह साफ़ नहीं हो रहा है कि एलन मस्क अपने पद को छोड़ने को लेकर गंभीरता से कह रहे हो वह पहले भी हलके मूड में यह सब कह चुके हैं। 

छोड़ना चाहते हैं जॉब 

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने  ऐलान किया है की वह अपनी जॉब छोड़ना चाहते हैं उन्होंने यह जानकारी ट्ववीट कर के दी उन्होंने कहा, कि।

मैं नौकरी छोड़ना चाहता हूँ और पूर्णकालिक इन्फ्लुएंसर बनना चाहता हू.' एलन मस्क टेस्ला में लगातार अपनी हिस्सेदारी पे काम कर रहे हैं। 

एलन मस्क अब भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं, लेकिन उनका नेटवर्थ शुक्रवार को घटकर 266 अरब डॉलर रह गया। टेस्ला के शेयर टूटने से एक दिन में ही उनकी संपत्ति को 16 अरब डॉलर की भारी गिरावट आयी है.

यूजर्स से लिया था फीड बैक 

कुछ समय पहले उन्होंने अपने फॉलोवर्स से पूछा था कि क्या उन्हें अपने शेयर में से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए इस पर कई यूजर्स ने एलन मस्क को अपने शेयर बेचने की सलाह दी थी।  जिसके बबाद उन्होंने कई टुकड़ो में अपने शेयर बेचें अब तक वह करीब 12 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं। 

Tags:    

Similar News