Elon Musk ने 3368 अरब रुपए कैश देकर Twitter खरीद लिया, ट्विटर में क्या बदलेगा, CEO Parag Agrawal का क्या होगा
Elon Musk bought Twitter: दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने अपनी ज़िद पूरी कर ली, 9.2% शेयर लेने के बाद Twitter के 100% मालिक बन गए;
Elon Musk bought Twitter: दुनिया के सबसे अमीर आदमी के आगे दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साईट Twitter झुक गई, Elon Musk के 44 बिलियन डॉलर के ऑफर को स्वीकार करते हुए Twitter ने खुद को बेच दिया, इसी के साथ एलोन मस्क की जिद पूरी हो गई. अब मस्क ट्विटर को अपने हिसाब से ढालेंगे, नियम कायदे बदलेंगे, अधिकारी, ऑफिशियल्स, CEO सब कुछ नया होगा। एलोन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर कैश में दिए हैं मतलब तकरीबन 3368 अरब रुपए।
'काफी दिनों ने मस्क ट्विटर को पूरी तरह अपने कंट्रोल में लेना चाहते थे, जब से उन्होंने Twitter के 9.2% शेयर खरीदे तब से उन्हें 100% मालिक बनने का जुनून छा गया, मस्क ने ट्विटर से एक बड़ा शेयर होल्डर होने के नाते कुछ बदलाव करवाने चाहे, जैसे Tweet को एडिट करना, इसे फ्री स्पीच प्लेटफार्म बना देना, लेकिन CEO पराग अग्रवाल ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया, उन्होंने कहा यह अधिकार सिर्फ मालिक को होता है, आप हमारे इतने बड़े शेयर होल्डर हैं तो बोर्ड ऑफ़ मेंबर बन जाइये। लेकिन एलोन को ट्विटर में अपने मन मुताबिक बदलाव करने थे. इस लिए दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने पैसों की ताकत दिखाई और 44 बिलियन नगदी सामने पटक कर ट्विटर खरीद लिया। पहले तो इस ऑफर को ठुकरा दिया गया था. लेकिन एक साथ इतनी सारी हरी-हरी करारी नोटों को देखने के बाद Twitter वाले बावले हो गए. और कंपनी बेच दी.'
एक दिन पहले हुई मीटिंग
25 अप्रैल को Twitter के 11 बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग हुई थी, काफी देर तक बैठक चली और अंत में सभी की सहमति से Twiiter को बेचने का फैसला लिया गया
ट्विटर के शेयरहोल्डर्स का क्या होगा
What will happen to Twitter shareholders: Elon Musk के नाम ट्विटर होने के बाद जिन्होंने ने ट्विटर के शेयर खरीदे थे, उन्हें प्रॉफिट के साथ वापस पैसे लौटा दिए जाएंगे, ट्विटर के एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर है यानी 4148 रुपए। मस्क के पास 9.2% शेयर होने के खुलासे के बाद ट्विटर के शेयर की वैल्यू 38% ज़्यादा हो गई थी.
Twitter CEO पराग अग्रवाल का क्या होगा
What will happen to Twitter CEO Parag Agrawal: पराग अग्रवाल की छुट्टी होना तय है, इस लिए नहीं क्योंकि एलोन मस्क उनसे खुन्नस खाते हैं बल्कि इस लिए क्योंकि पराग ने Elon Musk को लेकर ऐसी बात बोल दी थी जो किसी भी अमीर आदमी का ईगो हर्ट कर देगी।
पराग अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि- ट्विटर का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है। अपनी टीमों पर गहरा गर्व है और उस काम से प्रेरित हूं जो कभी अधिक महत्वपूर्ण नहीं रहा, इतना ही नहं उन्होंने अपने कर्मचारियों से यह भी कहा कि मस्क की लीडरशिप में ट्विटर का भविष्य अंधेरे में है, किसी को नहीं मालूम अब ट्विटर का क्या होगा
अब Twitter के नए मालिक को लेकर कोई ऐसे बोलेगा तो उसे कंपनी की कमान कैसे मिलेगी, Musk के Twitter खरीदने के बाद पराग उनकी बुराई कर रहे हैं जबकि जब पराग CEO बने थे तब Elon ने उनकी भयंकर तारीफ की थी.
वैसे पराग 10 साल से ट्विटर में काम के रहे हैं, उन्हें CEO बने 5 महीने हुए और कंपनी बिक गई. Twitter के अग्रीमेंट के मुताबिक अगर कंपनी CEO अग्रवाल को 12 महीने से पहले सीईओ पद से हातात है तो कंपनी को उन्हें 42 मिलीयन डॉलर यानी 321 करोड़ रुपए देने होंगे, यह अमाउंट हमारे आपके के लिए सपना है लेकिन Elon Musk के लिए चिल्लर है.
अब एलोन मस्क ट्विटर में क्या बदलाव करेंगे
What changes will Elon Musk make on Twitter: Elon Musk ने Twitter के अपने नाम होते ही ट्वीट किया है, जिससे यह पता चल गया है कि वो अब ट्वीटर के साथ क्या करने वाले हैं. उन्होंने लिखा है कि
'फ्री स्पीच किसी भी लोकतंत्र का मूलभूत अधिकार रहा है. और ट्विटर ऐसा ही डिजिटल टाउन है, जहां इंसानियत के भविष्य के लिए कई मुद्दों पर बहस होती है. मैं इसमें नई सुविधाएं जोड़कर इसे पहले से और बेहतर बनाना चाहता हूं. ट्विटर का एल्गोरिद्म ओपन सोर्स किया जाएगा ताकि लोगों का भरोसा जीता जा सके. अब ट्विटर पर सभी ह्यूमन को ऑथेंटिकेट किया जाएगा और बॉट्स का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा. ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है. मैं कंपनी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. इसे अनलॉक करने के लिए मैं यूजर्स का भी आभार व्यक्त करता हूं.'
मस्क ने कहा उम्मीद है मेरी बुराई करने वाले ट्वीटर में रहेंगे
Elon Musk ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है मेरी बुराई करने वाले भी ट्विटर में बने रहेंगे, क्योंकि यही तो फ्री स्पीच का असली मतलब है