Economic Survey India 2023: भारत का इकनोमिक सर्वे सदन में पेश हुआ, दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था बना रहेगा इंडिया

Economic Survey India 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान इकोनॉमिक सर्वे पेश किया।;

Update: 2023-01-31 10:02 GMT

Economic Survey India 2023: मंगलवार 31 जनवरी को बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत का आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey Of India 2023) पेश कर दिया। आर्थिक सर्वेक्षण में इस वित्त वर्ष 2023-24 में देश की GDP ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate 2023) 6.5% होने का अनुमान है. वैसे पिछले तीन सालों में यह सबसे धीमी जीडीपी ग्रोथ रेट है फिर भी भारत दुनिया की सबसे तेज़ बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बना हुआ है. वहीं नॉमिनल जीडीपी 11% और FY33 की Real GDP का अनुमान 7% लगाया गया है. 

भारत की आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट कहती है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। PPP यानी Purchasing Power Parity के मामले में इंडिया दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. और एक्सचेंज रेट के मामले में देश दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी है. 

भारत की जीडीपी 2023 

GDP India 2023: इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि इस वित्त वर्ष में देश की जीडीपी 6.5 रहने वाली है. लेकिन पिछले दो वित्त वर्ष में GDP ज़्यादा थी. इस साल GDP बढ़ने की जगह कम हो गई. वर्ष 2022-23 में GDP 7% थी और 2021-22 में 8.7% रही. और उससे पहले 2020-21 में यह -7.3% रही जबकि 2019-20 में यह सिर्फ 4% थी. 

बेरोजगारी कम हुई 

इकनोमिक सर्वे रिपोर्ट कहती है कि कोरोना महामारी के बाद देश की अर्थव्यवस्था उभरी है. बेरोजगारी कम हुई है. जुलाई सितंबर 2019 में बेरोजगारी दर 8.3% से घटकर जुलाई-सितंबर 2022 में 7.2% हुई है. बैंकों की बैलेंस शीट में सुधार और क्रेडिट ग्रोथ बढ़ रही है। गैर बैंकिंग और कॉर्पोरेट क्षेत्रों में अब हेल्दी बैलेंस शीट है। 

EV इंडस्ट्री से मिलेंगे 5 हाज़र रोजगार 

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की ग्रीन एनर्जी की ओर ट्रांजीशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, EV मार्केट में 2030 तक 49% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) से बढ़ने की उम्मीद है।  और इस सेक्टर से 5 हज़ार नए रोजगार पैदा होंगे 


Similar News