क्या आप जानते हैं कि लोकप्रिय हस्तियां अपनी बायोपिक्स के लिए कितना पैसा लेती हैं? धोनी ने 45 करोड़...
Celebrities charge for their biopics: बॉलीवुड में कई बड़ी शख्सियत पर बायोपिक बनी है, किसने कितने पैसे लिए;
How much money celebrities charge for their biopics: बॉलीवुड में अब बहुचर्चित सेलेब्रिटीज़ की बॉयोपिक बनाने का ट्रेंड चला है. जैसे धोनी अनटोल्ड स्टोरी, संजू, मैरीकॉम अदि. लेकिन क्या अपने कभी सोचा है अपनी जिंदगी पर बनी फिल्मों के लिए यह सख्शियत कितने पैसे चार्ज करते हैं.
फिल्म मेकर्स अब ऐसे लोगों पर फिल्म बना रहे हैं जिन्होंने अपने जीवन में कोई बड़ा काम किया हो या लम्बे समय तक संघर्ष करने के बाद सफलता पाई हो, या जिसकी काहनी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी हो. आपको इस आर्टिकल में हम बताएंगे किस पर्सनालिटी ने अपनी बॉयोपिक के लिए कितने पैसे चार्ज किए हैं.
1. संजय दत्त ने संजू फिल्म के लिए कितने पैसे चार्ज किए
कुछ साल पहले संजय दत्त की बॉयोपिक संजू रिलीज हुई थी. जिसमे संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने किया था और फिल्म राजू हिरानी ने बनाई थी. इस फिल्म के लिए संजय दत्त को 9 से 10 करोड़ रुपए मिले थे.
2. भाग मिल्खा भाग के लिए मिल्खा सिंह ने कितने पैसे लिए
फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग में उन्होंने भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का रोल किया था. फिल्म सुपर हिट थी. और इस फिल्म के लिए मिल्खा सिंह ने सिर्फ 1 रुपए लिए थे लेकिन बाद में उन्हें 1 करोड़ रुपए दिए गए थे
3. दंगल के लिए महावीर सिंह फोगाट ने कितने पैसे लिए
आमिर खान की फिल्म दंगल में एक्टर ने पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल किया था. जिसके महावीर फोगाट को 80 लाख रुपए दिए गए थे।
4. धोनी ने एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के लिए कितने पैसे लिए थे
इस फिल्म के लिए धोनी को 45 करोड़ रुपए ऑफर हुए थे जिसे धोनी ने फिल्म के प्रोडक्शन में ही इन्वेस्ट कर दिए थे. और प्रॉफिट लिया था.
5. पान सिंह तोमर के लिए कितने पैसे मिले थे
इरफ़ान खान की फिल्म पान सिंह तोमर, चंबल के बागी पान सिंह तोमर की असली कहानी है. पान सिंह तो एनकाउंटर में मारे गए थे लेकिन उनकी फिल्म के लिए पान सिंह के भतीजे ने 15 लाख रुपए लिए थे