SBI ग्राहक घर बैठे ऐसे बदले अपने खाते का मोबाइल नंबर, जानिए प्रोसेस

SBI ग्राहकों को घर बैठे खाते में मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा दे रहा है.;

Update: 2021-11-06 09:54 GMT

SBI

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि एसबीआई (SBI) ग्राहक हैं और बैंक के साथ अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. SBI में ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन माध्यम के जरिए भी बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक कराने या नया नंबर अपडेट कराने की सुविधा है.  आप SBI इंटरनेट बैंकिंग से घर बैठे खाते में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. 

SBI (State Bank of india) अपने ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से मोबाइल नंबर लिंक कराने की सुविधा देता है. चलिए आपको बताते है की कैसे आप अपना नंबर खाते में अपडेट कर सकते है. 

ऐसे करे अपडेट 

-सबसे पहले SBI इंटरनेट बैंकिग को लॉगइन करना होगा.

-इसके बाद में आपको 'माई अकाउंट्स एंड प्रोफाइल' पर क्लिक करना होगा.

-प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको पर्सनल डिटेल पर क्लिक करना होगा.

-अब आपको मोबाइल नंबर पर क्लिक करना होगा और इस पर नई डिटेल्स फिल करनी होंगी.

-यहां पर आपके पास नंबर अपडेट करने के लिए तीन ऑप्शन होंगे. पहला ऑप्शन ओटीपी का है. दूसरा ऑप्शन ATM से इंटरनेट बैंकिंग रिक्वेस्ट अप्रूवल के जरिए और तीसरा कॉन्टैक्ट सेंटर से अप्रूवल के जरिए है. आप इसमें से कोई भी एक ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हैं.

-ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद आपको कार्ड की डिटेल्स और कैप्चा डालना होगा.

-इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करना होगा.

-अब आपकी स्क्रीन पर मोबाइल नंबर अपडेशन को लेकर मैसेज आएगा.

-आपके नए व पुराने दोनों मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें एक्टिवेट नंबर अलग-अलग होंगे.

-आपको दोनों मैसेज में लिखे ACTIVATE से लेकर रेफरेंस नंबर तक को कॉपी करना है और उसे दोनों मोबाइल नंबर से 567676 पर भेजना है.

-अब आपका ऑनलाइन प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

ऐसे करे ऐप से लिंक

-आपको बता दें कि आप SBI के मोबाइल ऐप से भी लॉग इन करके नंबर अपडेट कर सकते हैं-

-आपको सबसे पहले SBI मोबाइल ऐप को लॉग इन करना होगा.

-इसके बाद माई प्रोफाइल पर जाना होगा.

-यहां आपको एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

-इसके बाद नया मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर क्लिक करना होगा.

-इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

-इस OTP डालकर 'स​बमिट' पर क्लिक करें.

-इसके जरिए भी आपका नंबर लिकं हो जाएगा. 


Tags:    

Similar News