Central Government सीधे खाते में दे रही है 10 हजार रूपए, जानिए!

बिजनेस करने के लिए केन्द्र सरकार दे रही 10 हजार रूपये.;

Update: 2022-01-10 07:23 GMT

मनी 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार सीधे आपके खाते में 10 हजार रुपये दे रही है। जिससे इस रूपये का उपयोग करके फुटपाथ व्यापारी अपना छोटा सा बिजनेस करके वे रोजी रोटी कमा सकें। ज्ञात हो कि कोरोना के चलते काम बंद हो जाने से मजदूर परिवार के लोग के पास रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था। इसे देखते हुए केन्द्र सरकार ने लोन देने की योजना बनाई है।

बिना गांरटी दे रही लोन

अगर आप कोई फुटपाथी बिजनेस करना चाहते है तो आप बिना गारंटी 'पीएम स्वनिधि योजना' के तहत 10,000 रुपये तक लोन ले सकते हैं। इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस योजना के तहत 10 हजार रुपये लोन लेकर करोबार शुरू कर सकते हैं।

एक वर्ष तक मिलेगा फ्री लोन

इस योजना के तहत छोटे यानि कि फुटपाथी व्यापारी के लिए 10,000 रुपये तक का कोलेट्रल फ्री लोन मिल सकता है. यानी इस योजना में आपको लोन लेने के लिए किसी भी तरह की गारंटी नहीं देनी होगी. इसमें आप लोन का पेमेंट मंथली किस्तों में कर सकते है।

सरकार दे रही सब्सिडी?

वेंडर पीएम स्वनिधि स्कीम में मिलने वाले लोन का नियमित पुनर्भुगतान करता है तो उसे 7 फीसदी सालाना की ब्याज सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। ब्याज सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में तिमाही आधार भेजी जाएगी. अगर आप लोन का समय पर पेमेंट करते हैं तो आपकी सब्सिडी आपके खाते में आ जाएगी।

लोन लेने के लिए यह है जरूरी

- इसके तहत लोन लेने वाले का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है.

- ध्यान रहे, ये लोन उन्हीं को मिलेगा जो 24 मार्च 2020 या उससे पहले इस तरह के कार्य में लगे थे.

- इस लोन की योजना की अवधि मार्च 2022 तक ही है इसलिए जल्दी ही इसकी प्रक्रिया पूरी कर लें.

- स्ट्रीट वेंडर्स चाहे शहरी हों या सेमी अर्बन, ग्रामीण हों, उन्हें ये लोन मिल सकता है.

- इस लोन के ब्याज पर सब्सिडी मिलती है और रकम अकाउंट में तिमाही आधार पर ट्रांसफर हो जाती है।

Tags:    

Similar News