पैसों की जरूरतों को तत्काल पूरा करता है ब्रिज लोन, जाने कैसे मिलेगा इसका लाभ!
ब्रिज लोन तत्काल पैसों की जरूरतों को पूरा करता है। अन्य लोन की अपेक्षा यह कम अवधि का होता है।;
नई दिल्ली। लोन कई प्रकार के होते है। जिसमें कार लोन, होम होम, गोल्ड लोन के साथ बिजनेस लोन आदि शामिल है। लेकिन क्या आप ब्रिज लोन के बारे में जानते हैं। यह एक ऐसा लोन है जो तत्काल पैसों की जरूरत को पूरा करता है। यह लोन मूल रूप से छोटी अवधि का होता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि यह लोन उन लोगों के लिए बेहतर है जो कम अवधि का लोन लेना पसंद करते हैं।
कैसे ले सकते है लोन
ब्रिज लोन एक छोटी अवधि का लोन हैं। इसमें गारंटी की जरूरत पड़ती है। गारंटी के रूप में आप नई प्रॉपटी को रख सकते हैं। ज्यादातर लोग इस लोन को प्रॉपर्टी की खरीदी एवं बिक्री के लिए लेते हैं। इस लोन की मदद से डाउन पेमेंट किया जाता है। यह लोन पैसों की तत्काल जरूरत को पूरा करता है।
यह होती है अवधि
ब्रिज को ज्यादातर 2 से 3 सप्ताह के लिए लिया जाता है। साथ ही इसे दो साल की अवधि तक बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान समय में ब्रिज लोन पर 9 से लेकर 18 प्रतिशत तक ब्याज वसूल की जाती है। साथ में प्रोसेसिंग शुल्क भी लिया जाता है। जो लोन अमाउंट के 0.35 से 2 प्रतिशत के बीच होता है।
यहां सस्ते दर मिलता है यह लोन
रिपोर्ट की माने तो इस लोन को कई सरकारी एवं प्राईवेट बैंक देते हैं। लेकिन सरकारी बैंक इसे कम ब्याज दर पर देते हैं। जबकि प्राईवेट बैंक महंगे ब्याज दर पर। प्राईवेट बैंक इस लोन में ब्याजदर साला 12 से 18 प्रतिशत के बीच लेते हैं। तो वहीं सरकारी बैंक 10 से 12 प्रतिशत ब्याज दर पर इस लोन को देते हैं।
ईएमआई का विकल्प
ब्रिज लोन में ग्राहक को ईएमआई का भी विकल्प मिलता है। जिसके जरिए एक निर्धारित ईएमआई पर ग्राहक इस लोन को चुका सकते हैं। इस लोन की ईएमआई कितनी होती है यह लोन एमाउंट को देखते हुए बैंक निर्धारित करता है।