Boeing R&D Campus India: भारत में सबसे बड़ा बड़ा रिसर्च एंड डेवलपमेंट कैंपस बनाएगी बोइंग एयरक्राफ्ट कंपनी

Boeing R&D Campus India: बेंगलुरु में Boeing दुनिया का सबसे बड़ा R&D कैंपस बनाने के लिए 1600 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी

Update: 2022-11-19 07:02 GMT

Boeing R&D Campus India: अमेरिकन एयरप्लेन मनुफक्चरर कंपनी बोइंग भारत में सबसे बड़ा रिसर्च एंड डेवलपमेंट कैंपस बनाएगी। Boeing Research And Development  Center India में 1600 करोड़ का इन्वेस्ट होगा। और इसे बंगलुरु में स्थापित किया जाएगा। जहां 43 एकड़ में इंजीनियरिंग और टेक्नॉलजी कैंपस तैयार किया जाएगा। 

बोइंग भारत में बनाएगी सबसे बड़ा R&D कैंपस 

दरअसल बोइंग के लिए भारत सबसे बड़ा मार्केट है. भारत के 4000 से ज़्यादा कर्मचारी बोइंग इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में काम करते हैं. जिनमे 3 हज़ार से अधिक इंजीनियर हैं. कंपनी अपनी कार्यक्षमता 25% तक बढ़ाना चाहती है. 

साल 2021 में बोइंग ने भारत को क्षेत्रीय MRO यानी मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओप्रशन हब बनाने के लिए बोइंग इंडिया रिपेयर डेवलपमेंट एंड सस्टेनमेंट शुरू किया था. इसके माध्यम से कंपनी इंडिया में डिफेंस, व्यावसायिक इंजीनियरिंग, मेनटेंस, स्किल डेवलपमेंट, रिपेयरिंग सर्विस को मजबूत कर रही है. Boeing  R&D Campus Bangalore की घोषणा  को लेकर पूरे देश में काफी उत्साह है. भारत अब कई चीज़ों का हब बन रहा है 


Tags:    

Similar News