पान मसाला का विज्ञापन छोड़ेंगे अमिताभ बच्चन, बोले- यह सरोगेट एडवरटाइजिंग है, मालूम नहीं था...
भारी विरोध और किरकिरी के बाद के बाद आखिरकार अमिताभ बच्चन ने पान मसाला का विज्ञापन छोड़ने का फैंसला ले लिया है.;
मुंबई. भारी विरोध और किरकिरी होने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आखिरकार पान मसाला (Pan Masala) के विज्ञापन को छोड़ने का मन बना लिया हैं. वे अभी एक पान मसाला कंपनी के लिए विज्ञापन करते हुए नजर आ रहें थें. तबसे उन्हें ट्रोलर्स लगातार ट्रोल कर रहें हैं.
अधिकारिक बयान जारी
अमिताभ बच्चन ने पान मसाला का ऐड बंद करने का फैंसला लिया है. बिग बी के ऑफिस से इसका आधिकारिक बयान जारी हुआ है. बयान में कहा गया है कि, एक्टर जब इस ब्रांड से एसोसिएट हुए, तब उन्हें यह पता नहीं था कि यह सरोगेट एडवरटाइजिंग है. अमिताभ ने अपनी प्रमोशन फीस भी ब्रांड को वापस लौटा दी है.
नेशनल एंटी- टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने भी हस्तक्षेप किया
बिग बी से उनके फैंस इस तरह के विज्ञापन की उम्मीद नहीं रखते थे. लेकिन ऐसे विज्ञापनों में उनका होना उनके फैंस के लिए बड़ा दुखदायी साबित हुआ. जमकर विरोध शुरू हो गया. इसके बाद नेशनल एंटी- टोबैको ऑर्गेनाइजेशन (NGO) ने भी मामले में हस्तक्षेप किया और अमिताभ बच्चन से ऐसे ऐड कैंपेन को छोड़ने की मांग कर डाली.
बड़े अभिनेता पान-मसाला के ऐड में मशगूल
एक तरफ जहां भारत सरकार ने गुटखा पर बैन लगा रखा है. वहीं कंपनियां कभी इलायची तो कभी किसी प्रोडक्ट के तौर पर पान मसाला का विज्ञापन करने से बाज नहीं आ रही. सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि पान मसाला के विज्ञापनों में बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता मशगूल हैं जिनके करोड़ो फोल्लोवेर्स है और उनकी हर लाइफस्टाइल को फॉलो करते हैं.
रणवीर सिंह, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और शाहरुख़ खान जैसे अभिनेता पान मसालों के विज्ञापन में दिख रहें हैं. लेकिन अब अमिताभ बच्चन के हाथ खींचने के बाद शाहरुख़, सलमान और अजय देवगन पर दबाव बढ़ सकता है. वैसे भी बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद से लोग शाहरुख खान को टारगेट कर रहें हैं.