Airtel New Recharge Plan: एयरटेल ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए, जानें क्या-क्या मिलेगा
Airtel New Recharge Plan: एयरटेल ने अपने कस्टमर्स के लिए 519 और 779 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है;
Airtel New Recharge Plan:एयरटेल ने अपने कस्टमर्स के लिए दो नए पैक लॉन्च किए हैं. एक है Airtel 519 Recharge Plan तो दूसरा Airtel 799 Rupee Recharge Plan. इन दोनों रिचार्ज प्रीपेड प्लान्स में आपको डेली इंटरनेट, अनलिमिटड कालिंग, रोजाना फ्री 100 SMS और कई तरह के बेनिफिट्स ऑफर होते हैं
एयरटेल का 519 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
Airtel 519 Rupee Recharge Plan: एयरटेल के 519 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाएगी। इसके अलावा रोजाना फ्री 100 SMS भी दिए जाएंगे। इसकी वैलिडिटी 60 दिन की रहेगी।
साथ में एयरटेल थैंक्स ऐप्स वाले बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। इसमें यूजर्स को फ्री अपोलो 24|7 सर्कल, हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक और फास्टैग पर 100 रुपए का कैशबैक दिया जाता है।
एयरटेल का 799 रुपए वाला प्लान
Airtel 799 Rupee Plan: एयरटेल के 799 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको डेली 1.5GB डाटा मिलेगा, इसमें यूजर्स को टोटल 135GB डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है। वहीं दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें भी 519 रुपए में मिलने वाले सभी तरह के फायदे मिलेंगे।
जियो का 750 रुपए वाला प्लान
Jio 750 Rupee Plan: जियो ने भी 750 रुपए और वाला खास रिचार्ज प्लान जारी किया है जिसमे कुल 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS, Jio Savan , Jio Cinema सहित सभी जियो ऐप्स के लिए फ्री एक्सेस मिलते हैं.