अदार पूनावाला ने एलोन मस्क से Tesla को लेकर कहा- Twitter के बाद यह आपका बेस्ट इन्वेस्टमेंट होगा

Adar Poonawalla Elon Musk Tesla India: Serum Institute of India के CEO Adar Poonawalla ने Tesla के CEO Elon Musk को भारत में Tesla की मैन्युफैक्चर यूनिट डालने की सलाह दी है

Update: 2022-05-08 10:14 GMT

Adar Poonawalla Elon Musk News In Hindi: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के CEO आदर पूनावाला ने Tesla के CEO और Twitter के नए मालिक एलोन मस्क को बड़ी अच्छी इन्वेस्टमेंट टिप दी है. कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाले आदर पूनावाला (Adar Poonawalla) ने इलेक्ट्रिक कार बनाने वाले दुनिया के सबसे रईस आदमी एलोन मस्क (Elon Musk) को सही इन्वेस्टमेंट करने की सलाह दी है. 

पूनावाला ने ट्वीट करते हुए एलोन मस्क को टैग लिखा है और लिखा है - Hey @elonmusk just in case you don't end up buying @Twitter, do look at investing some of that capital in INDIA for high-quality large-scale manufacturing of @Tesla cars. I assure you this will be the best investment you'll ever make.
हम इसको हिंदी में बताते हैं, पूनावाला ने लिखा- हाई एलोन मस्क, अगर आप Twitter को खरीदने से फुर्सत हो गए हों तो कुछ हाई क्वालिटी, लार्ज स्केल मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट भारत में भी कर दीजिये, यहां टेस्ला कार की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दीजिये, मैं इस बात पर विश्वास जताता हूं कि यह आपका अबतक का सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट होगा। 

आदर पूनावाला ने एलोन मस्क से ऐसा क्यों कहा 

What Aadar Poonawalla Said To Elon Musk: आदर पूनावाला चाहते हैं कि एलोन मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कार टेस्ला की एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत में शुरू कर दें, इससे यहां भी रोजगार बढ़ेगा, और लोगों को सस्ती कीमत में Tesla Car अवेलबल होगी। इसी के साथ एलोन भारत सहित पूरी दुनिया में भारत में बनी कार को बेच कर पैसे कमा सकेंगे। 

टेस्ला को इंडिया आने में दिक्कत क्या है 

Tesla Manufacturing Unit India: एलोन मस्क चाहते हैं कि भारत सरकार टेस्ला की गाड़ियों से इम्पोर्ट ड्यूटी को 60% कर दे, लेकिन भारत सरकार ने साफ़ कह दिया है, नियम सब के लिए बराबर हैं. 100% इम्पोर्ट ड्यूटी देना है तो दो नहीं तो चलते बनो, इसी चक्कर में टेस्ला के शो रूम भारत में शुरू नहीं हो पाए हैं. सरकार कहती है कि पहले इंडिया में आकर टेस्ला कार बनाओ फिर आगे बात करते हैं. चीन से बनी कार को भारत में बेचना अच्छा सौदा नहीं है, यहां आओ, बनाओ और जहां बेचना है बेचो। 

पहली बार किसी ने एलोन को इन्वेस्ट करने का निमंत्रण नहीं दिया है 

Tesla Showroom In India: देश में महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, पंजाब और तमिलनाडु जजैसी राज्य सरकारों ने एलोन मस्क को उनके राज्य में टेस्ला कार बनाने के लिए इन्वेस्टमेंट करने का निमंत्रण दिया है. लेकिन टेस्ला की इंडिया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को लेकर एलोन फ़िलहाल किसी प्लान में नहीं हैं.

एलोन मस्क चाहते हैं कि पहले अपनी गाड़ियों को यहां बेचकर यह तो पता लगा लें कि रिस्पॉन्स कैसा है, लेकिन इम्पोर्ट ड्यूटी के कारण टेस्ला की हर कार की कीमत जस्ट डबल हो जाती है. जैसे अमेरिका में कोई टेस्ला की कार 30 लाख में मिल जाएगी तो भारत में इम्पोर्ट ड्यूटी लगने के बाद वो 60 लाख रुपए की हो जाएगी। 

इसी लिए एलोन अपनी गाड़ियों को भारत में अबतक बेचना शुरू नहीं कर पाए हैं, जबकि सरकार उन्हें यहां आकर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट डालने और इसके लिए मदद करने का प्रस्ताव दे रही है. वैसे एलोन को भारत में टेस्ला बनाने का काम उतना महंगा नहीं पड़ेगा जितने में उन्होंने मजाक-मजाक में ट्विटर खरीद लिया है. मस्क ने 44 बिलियन डॉलर देकर ट्विटर खरीदा है. 

भारत में किन लोगों के पास टेस्ला कार है ये जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Similar News