Aadhaar Card Photo Change: आधार कार्ड में ऐसे बदलवाएं अपनी फोटो, जानिए प्रोसेस!
Aadhaar Card Photo Change: आधार कार्ड हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा है. आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी और प्राइवेट काम नहीं होते है.
Aadhaar Card Photo Change: आधार कार्ड हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा है. आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी और प्राइवेट काम नहीं होते है. अक्सर देखा जाता है आधार कार्ड में आपकी छपी तस्वीर मजाक का हिस्सा बन जाती है तो ऐसे में आपको पछताने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपको ऐसा कुछ बताने जा रहे है. जिसमे आसानी से आधार कार्ड की फोटो चेंज की जा सकती है.
फोटो बदलने का ये है तरीके
अगर आपके आधार कार्ड में आपकी फोटो अच्छीं नहीं है और आपको इसके लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो बता दे की इसमें फोटो बदलवाने के लिए आपको आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर जाना होगा.
ये है प्रोसेस
-सबसे पहले आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर जाएं औप बायोमीट्रिक पहचान को वैरिफाई कराएं.
-बायोमीट्रिक पहचान बदलवानी है तो आधार की वेबसाइट (UIDAI) से एक फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसमें जरूरी कॉलम को भरना होगा.
-इस फॉर्म को पास के आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर जमा कराएं.
-इस फॉर्म को जमा कराने के बाद UIDAI का अधिकारी आपकी इंफॉर्मेशन को वैरिफाई करेगा और नया फोटो खींचेगा.
-आपका रिकॉर्ड अपडेट हो गया है इसकी एक एक्नॉलेजमेंट रसीद ले लें.
-आधार में फोटो बदलवाने के लिए आपको 100 रुपये + जीएसटी का शुल्क देना होगा.