Aadhaar Card: अगर आपके मोबाइल में नहीं आ रहा आधार OTP तो परेशान होने की जरूरत नहीं, ऐसे होगा चुटकियो में हासिल
Aadhaar Card में OTP नहीं आता तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.;
Aadhaar: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा है. आधार कार्ड के बिना हमारा कोई काम नहीं हो सकता है. आधार कार्ड जरूरी कागजातों में से एक कागजात है. कभी-कभी आधार नंबर की मदद से कोई काम करना चाहते हैं, तो उसके वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आता है. यह OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आता है. अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो आधार को वेलिडेट करने के लिए आने वाला ओटीपी आपके पुराने नंबर पर ही आएगा.
आधार में नया नंबर अपडेट करने का ये है तरीका
-आधार पंजीकरण केंद्र पर जाएं
-फोन नंबर लिंक कराने के लिए एक आधार करेक्शन फॉर्म लें
-फॉर्म में सही जानकारीयां भरें
-अधिकारी के पास फॉर्म 25 रुपये की फीस के साथ जमा करा दें
-फॉर्म जमा कराने के बाद आपको इसकी रसीद दी जाएगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होगा
-रिक्वेस्ट नंबर से आप यह चेक कर सकते हैं कि नया फोन नंबर आपके आधार से लिंक हुआ है या नहीं
-तीन महीने में आपका आधार नए मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया जाएगा
-जब आपका आधार नए मोबाइल नम्बर से लिंक हो जाएगा तो, आपके उसी नंबर पर OTP आएगा
-उस OTP का इस्तेमाल कर आप ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
-आप आधार से नया मोबाइल नम्बर लिंक करने का स्टेट्स UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी जान सकते हैं