Adani Group के 10 में से 6 शेयरों में लगा अपर सर्किट, मालामाल हुए निवेशक!

Adani Group Share Price 22 May 2023 In Hindi: शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स (Share Market Investors) के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आज शेयर मार्केट (Share Market) में उतार चढ़ाव देखने को मिला।;

Update: 2023-05-22 11:45 GMT

Adani Group Share Price 22 May 2023 In Hindi: शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स (Share Market Investors) के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आज शेयर मार्केट (Share Market) में उतार चढ़ाव देखने को मिला। तो वहीं आज का दिन अडानी ग्रुप इन्वेस्टर्स के लिए काफी ख़ास रहा है। सोमवार को अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयर्स में तेज़ी देखने को मिली है। 

बता दें की हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले के बाद सोमवार का दिन ग्रुप के लिए सबसे शानदार रहा है। अडानी ग्रुप के 10 में से 6 शेयर्स अपर सर्किट लगा है। जिन शेयर्स में अपर सर्किट लगा हाउ उनमे Adani Green Energy, Adani Power, Adani Transmission, Adani Totus Gas, Adani Wilmar और NDTV शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सबसे ज्यादा रेली Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises में देखी गई। Adani Enterprises में आज 17 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है। 

बता दें की अडानी ग्रुप की कंपनियों को हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के जारी होने के बाद खोए हुए मार्केट कैप का लगभग 50% हिस्सा वापस पाने में सफलता मिल गई है। Adani Group का Market capitalization सोमवार को 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े, को पार कर गया। जो की 27 फरवरी को 6.8 लाख करोड़ रुपये के निचले स्तर तक पहुंचने के बाद शानदार रिकवरी है।

Adani Group Shares Prices: अलग-अलग शेयरों का हाल

  • Adani Enterprises Share Price 22 May 2023: Adani Enterprises के शेयर इस समय 17.55 फीसदी चढ़कर 2299 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।
  • Adani Green Energy Share Price 22 May 2023: Adani Green Energy के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट है और यह 941 रुपये पर पहुंच गया है।
  • Adani Power Share Price 22 May 2023: Adani Power के शेयर  5 फीसदी बढ़कर 247 रुपये, अदाणी ट्रांसमिशन 5 फीसदी चढ़कर 826 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
  • Adani Total Gas Share Price 22 May 2023:  Adani Total Gas के शेयर 5 फीसदी चढ़कर 722 रुपये और NDTV भी 5 फीसदी चढ़कर 186 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
  • अदाणी विहार में 10 फीसदी का अपर सर्किट है और यह 444 रुपये पर पहुंच गया है।
  • Adani Ports Share Price 22 May 2023: Adani Ports Share 65 फीसदी चढ़कर 733 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
  • Ambuja Cement Share Price 22 May 2023: Ambuja Cement के शेयर  5.44 फीसदी की तेजी के साथ 425 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 
  • ACC Cement Share Price 22 May 2023: ACC Share भी 4.45 फीसदी चढ़कर 1805 रुपये के भाव पर पहुंच गया है।
Tags:    

Similar News