पलभर में करोड़पति बना देगा 2 रूपए का सिक्का, जानिए!

हर कोई चाहता है की उसके पास पैसे हो. ऐसे में वो पैसे पाने के हर संभव प्रयास करता है. यदि आप भी चाहते है की आप मालमाल बने.;

Update: 2022-02-10 09:09 GMT

Rewa Riyasat: हर कोई चाहता है की उसके पास पैसे हो. ऐसे में वो पैसे पाने के हर संभव प्रयास करता है. यदि आप भी चाहते है की आप मालमाल बने. तो हम जो बताने जा रहे है उसे अच्छे से समझे। दुनिया में ऐसे कई लोग है जो पुराने सिक्के और नोट को सहेज कर रखते है और यही चीज़ उन्हें मालामाल बना देती है. यदि आपके पास भी ऐसे सिक्के और नोट है तो आपका रातोरात मालामाल बनाना तय है. 2 रूपए के सिक्के को आप ऑनलाइन वेबसाइट क्विकर पर बेच सकते है. 

हम जिस 2 रूपए के सिक्के के बारे में बात कर रहे है उसे सन 1994 और 2000 में RBI के द्वारा जारी किया गया था. यदि आपके 2 रूपए के सिक्के में देश का झंडा और भारत का नक्शा बना है तो आप इसे क्विकर (quikr) की वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं, जिन सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपए लगाई गई है. 

ऐसे बेचे 

-सबसे पहले आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

-इसके बाद सिक्के की फोटो क्लिक करें।

-बदा में इसे साइट पर अपलोड कर दें।

-खरीदार सीधे आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे।

-इसके आप अपने हिसाब से दाम लिख दें।

-कस्टमर दिए हुए अमाउंट पर सिक्का आपसे ऑर्डर कर सकता है।

-नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पूरा करें प्रोसेस

RBI ने ये कहा 

RBI ने अलर्ट करते हुए बताय की हम किसी भी वेबसाइट पर ऐसे नोटों और दुर्लभ सिक्‍कों की ऑनलाइन बिक्री दो पार्टी के बीच के नेगोशिएशन पर निर्भर करती है.  इसमें आरबीआई का कोई रौल नहीं होता.

नोट: ये खबर अन्य स्त्रोतों के माध्यम से ली गई है. इसमें हमारे न्यूज़ पोर्टल से कुछ लेना देना नहीं है. 

Tags:    

Similar News