Worlds Fastest EV: ये है दुनिया की सबसे फ़ास्ट ईवी, जानें खूबियां
Worlds Fastest EV Car : दुनिया की सबसे फ़ास्ट EV सुपरकार इतनी फ़ास्ट है की कई सुपरकार्स को भी पीछे छोड़ देती है।
Rimac Nevera EV Specifications And Features : दुनिया में कई सुपरकार्स ऐसी भी हैं जिनमें राकेट में इस्तेमाल होने वाला इंजन दिया जाता है, जिस कारण उनकी स्पीड वाजिब भी लगती है कि भाई रॉकेट का इंजन इस्तेमाल किया गया है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी EV SuperCar के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसके सामने कई सुपरकार्स भी पानी मांगने लगती हैं. जी हां इस इलेक्ट्रिक सुपरकार (Electric SuperCar) का नाम Rimac Nevera है। जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के बाद आपको हैरानी के सिवाय कुछ नहीं होगा। आइये इस EV SuperCar की डिटेल्स में चर्चा करते हैं.
Rimac Nevera Specifications
- Rimac Nevera Motar : इस EV SuperCar में चार इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है।
- Rimac Nevera Power : यह कार 1914 बीएचपी तक की पावर जनरेट कर सकती है।
- Rimac Nevera Torque : 2,360 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करती है।
- Rimac Nevera Top Speed : जिन्होंने इसे ख़रीदा है उनके मुताबिक इस कार पर वे 352 KM तक की टॉप स्पीड पर इसे चला चुके हैं, लेकिन इस सुपरस्पोर्ट कार की टॉप स्पीड 412 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- Rimac Nevera 0 To 100 : 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार यह कार मात्र 1.95 सेकेंड में ही हासिल कर लेती है। जो की हैरान करने वाला है।
- Rimac Nevera Design : इस कार का डिजाइन पूरी तरह से सुपरस्पोर्ट कार की तरह है, जो की एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ आती है।
- Rimac Nevera Price : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हाइपरकार की कीमत 162,000,000 यानी 16 करोड़ रूपए के लगभग है।