शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 80,000 के स्तर को पार, मेटल और IT शेयर्स में उछाल

भारतीय शेयर बाजार में आज 11 जुलाई को लगातार दूसरा दिन तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 24,400 के स्तर पर पहुंच गया है।;

Update: 2024-07-11 04:56 GMT

Stock Market News: भारतीय शेयर बाजार में आज 11 जुलाई को लगातार दूसरा दिन तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 9:20 बजे तक सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 24,400 के स्तर पर पहुंच गया है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट देखने को मिल रही है। मेटल, IT और ऑटो शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी है। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का माहौल है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को ₹583.96 करोड़ के शेयर खरीदे। अमेरिकी बाजार में बुधवार को मिला-जुला रुझान देखने को मिला। 

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को ₹583.96 करोड़ के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹1,082.40 करोड़ के शेयर खरीदे।

गौरतलब है कि बुधवार यानी 10 जुलाई को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था, लेकिन बाद में कुछ गिरावट दर्ज की गई थी।

Tags:    

Similar News