Nitin Gadkari ने Tesla और Elon Musk को भारत में बिज़नेस करने के लिए क्या सलाह दे डाली?
Nitin Gadkari Tesla Elon Musk: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर से Tesla और कंपनी के CEO Elon Musk को भारत में कारोबार करने के लिए एडवाइज़ दी है
Nitin Gadkari Tesla Elon Musk: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक सम्मेलन में फिर से Tesla और टेस्ला के CEO Elon Musk को भारत में अपनी कार बेचने के लिए नसीहत दी है, उन्होंने कहा कि हम टेस्ला को इलेक्ट्रिक कार बनाने और बिक्री के लिए उनके एक्सपोर्ट का स्वागत करते हैं, लेकिन टेस्ला की चीन में बनी कारों को भारत में लाकर बेचने की अनुमति नहीं देगें, चीन में बनी टेस्ला को भारत में लाकर बेचना अच्छा प्रस्ताव नहीं है.
भारत में टेस्ला कार कब बिकना शुरू होगी
When will Tesla cars start selling in India: अभी एलोन मस्क और भारत सरकार को लेकर कार में लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी को लेकर सहमति नहीं बन रही है, एलोन चाहते हैं कि उनकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारत सरकार लग्जरी कार ना माने सिर्फ इलेक्ट्रिक कार माने, ताकि विदेश में बन रही टेस्ला को भारत के लोग कम कीमत में खरीद सकें, वहीं सरकार किसी भी कीमत में टैक्स कम नहीं करना चाहती है.
सरकार टेस्ला में कितना इम्पोर्ट ड्यूटी लगाना चाहती है
Import Duty On Tesla In India: लग्जरी कारों में सरकार 100% इम्पोर्ट ड्यूटी लगाती है. मतलब जो टेस्ला की कार 30 लाख में मिलती है वो भारत में 60 लाख में मिलेगी। केंद्र सरकार ने साफ़ कह दिया है कि टेस्ला का दवाब हमपर काम नहीं करेगा, सस्ती गाड़ बेचना है तो भारत में आकर कार बनाओ, यहां भी बेचो और दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट करो.
क्या भारत में टेस्ला कार बनाने का प्लांट लगेगा
Tesla car manufacturing plant in India: सरकार कहती है यहां आओ, टेस्ला कार बनाओ, भारत के लोगों को बेचो फिर हमसे टैक्स कम करने की बात करो, वहीं Tesla का कहना है कि हम भारत में कार मैन्युफैक्चर करने की जगह सिर्फ एक्सपोर्ट करना चाहते हैं लेकिन सरकार इम्पोर्ट ड्यूटी नहीं कम कर रही है. एलोन मस्क चाहते हैं कि भारत सरकार टेस्ला पर 40% की सब्सिडी देदे।