नियमों में बदलाव के चलते अप्रैल में बंद हो जाएंगी यह 10 कार्स, चेक करें LIST

1 April 2023 Discountinued Cars List: देश भर के करोडो कर प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। इंडिया में नए BS6 सेकंड स्टेज नियमों (BS6 Second Stage) के तहत 1 अप्रैल 2023 से सख्त RDE Norms लागू हो चुके हैं।

Update: 2023-04-01 07:15 GMT

1 April 2023 Discountinued Cars List: देश भर के करोडो कर प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। इंडिया में नए BS6 सेकंड स्टेज नियमों (BS6 Second Stage) के तहत 1 अप्रैल 2023 से सख्त RDE Norms लागू हो चुके हैं।

बता दें की इसके चलते इंडियन ऑटो सेक्टर की कई कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को अपनी कई कारों के मॉडल को मार्केट में हटाना पड़ा है। जानकारी के अनुसार इन कारों के इंजन इन इमिशन नॉर्म्स का पालन करने वाले नहीं थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार निर्माता कंपनियों द्वारा जिन कारों को मार्केट से हटाया गया है। उसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors), हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors), महिंद्रा (Mahindra), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) होंडा (Honda) और रेनो (Renault) का नाम शामिल है।

Top 10 1 April 2023 Discountinued Cars List

Tata Altroz ​​Diesel

जानकारी के अनुसार Tata Altroz अब Turbocharged Variant सहित केवल पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध होगी। बताया जा रहा है की 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन का उपयोग करके 88 बीएचपी और 200 एनएम का टॉर्क पैदा करने वाले अल्ट्रोज़ डीजल को हटा दिया जाएगा।

Nissan Kicks

 नए इमिशन नॉर्म्स के चलते Nissan Kicks को बंद किया जा रहा है। पहले Nissan Kicks 9.49 लाख रुपये से शुरू होने वाले दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध थी।

Honda City Fourth Generation

Hyundai Verna, Skoda Slavia, Volkswagen Virtus और Maruti Suzuki Ciaz को टक्कर देने वाली होंडा सिटी फोर्थ जनरेशन ने हाल ही में भारतीय बाजार में पांचवीं पीढ़ी के शहर का स्वागत किया है और चौथी पीढ़ी को बंद कर दिया जाएगा।

Honda WR-V

होंडा डब्ल्यूआर-वी को भी नए एम्मिशन नियमो के चलते बैन किया गया है.

Mahindra Marazzo

Mahindra Marazzo ग्राहकों को आकर्षित नहीं कर पाई और नए मानदंड लागू होने पर इसे बंद कर दिया जाएगा। 

Mahindra KUV 100

महिंद्रा केयूवी 100 अपने कॉम्पेक्ट आकार और कॉम्पेक्ट एसयूवी की ओर झुकाव के बावजूद बाजार को प्रभावित करने में विफल रही।

Maruti Suzuki Alto 800

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Maruti Suzuki Alto 800 को अप्रैल में बंद कर दिया जाएगा। 

Renault Kwid

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक ओर छोटी कार जिसे मार्केट से हटाया जा रहा है वो है Renault Kwid 

Tags:    

Similar News