Tesla India: भारत में टेस्ला कार के प्रोडक्शन को लेकर एलोन मस्क ने सबकुछ साफ़-साफ़ कह दिया है

Tesla India: Elon Musk ने ट्वीट करते हुए बता दिया है कि भारत में Tesla Car बेचने के लिए उनकी प्लानिंग क्या है

Update: 2022-05-28 07:28 GMT

Elon Musk Tesla India: भारत की जनता अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Tesla की गाड़ियों को इंडिया में बिकते देखना चाहती है, बहुत लोग अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla की ही खरीदना चाहते हैं. कई देशों में टेस्ला बिकती भी है लेकिन इंडिया में अबतक टेस्ला का एक भी शो रूम नहीं खुल पाया है. कंपनी के सीईओ एलोन मस्क और भारत सरकार के बीच बातचीत तो हुई थी लेकिन बात नहीं बनी. अब Tesla CEO Elon Musk ने Tesla India को लेकर सब कुछ क्लियर कर दिया है।  उन्होने ट्वीट करते हुए भारत में टेस्ला की बिक्री को लेकर अपनी राय रखी है 

Elon Musk Tesla Production In India: एलोन मस्क और भारत सरकार के बीच कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, मस्क चाहते हैं इंडियन गवर्नमेंट उन्हें 40% तक की सब्सिडी देदे तो वह अपनी कार भारत में बेचना शुरू कर दे वहीं भारत सरकार कहती है हम एक रुपए की भी इम्पोर्ट ड्यूटी कम नहीं करने वाले इंडिया में टेस्ला बेचना है तो 100% कस्टम ड्यूटी देनी पड़ेगी। अब जो कार अमेरिका में 30 लाख रुपए में मिलती हो उसपर 100% का कस्टम टैक्स लग जाएगा और वह 60 लाख रुपए की हो जाएगी तो कौन इसे खरीदेगा? 

एलोन मस्क ने भारत में टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के बारे में क्या कहा 

What Elon Musk said about Tesla manufacturing plant in India: एलोन मस्क ने ट्वीट करते हुए साफ़ कह दिया है कि हम ऐसी लोकेशन में टेस्ला का प्लांट तो कतई नहीं डालेंगे जहां हमारी गाड़ियों को बेचने ही नहीं दिया जा रहा है. मस्क का कहना है कि जिन लोकेशन में टेस्ला की सेल और सर्विस शुरू होगी वहीं टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट डलेगा। मस्क ने ट्वीट करके यह जवाब एक मधु सुधन नाम के ट्वीट यूजर को दिया था जिसने उनसे भारत में टेस्ला कार प्रोडक्शन से जुड़ा सवाल किया था. 


एलोन मस्क का कहना है कि टेस्ला ऐसी जगह पर कार का प्रोडक्शन नहीं कर सकता जहां जहां हमें पहले अपनी कार बेचने और सर्विस शुरू करने की अनुमति नहीं मिलती है. 

मतलब भारत में टेस्ला कभी नहीं आएगी 

Tesla will never come to India: ऐसा दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है कि कभी टेस्ला इंडिया में आएगी ही नहीं, लेकिन मस्क के जवाब ने बहुत सी चीज़ों को क्लियर कर दिया है. भारत सरकार टेस्ला को इंडिया में बेचने के बदले 100% कस्टम ड्यूटी मांग रही है, सिर्फ टेस्ला ही नहीं जितनी भी विदेशी लक्सरी कार आती हैं सभी में 100% कस्टम ड्यूटी लगती है. लेकिन मस्क का कहना है कि Tesla की गाड़ियों को कोई लक्सरी कार ना माना जाए यह एक साधारण EV है  और सरकार 40% तक कस्टम ड्यूटी में सब्सिडी देदे तो हम टेस्ला बेचने लगें। 

Tesla Manufacturing Plant India: सरकार और मस्क के बीच जैसी अनबन चल रही है उस लिहाज से आने वाले  कुछ सालों तक तो टेस्ला का भारत में कोई भविष्य नहीं है, भारत सरकार टेस्ला प्लांट इंडिया में डलवाना तो चाहती है लेकिन उससे पहले एलोन मस्क को कम कीमत में अपनी कार इंडिया में बेचने नहीं देना चाहती। सरकार कहती है कि पहले यहां आकर कार बनाओ फिर बेचो, और मस्क कहते हैं भाई पहले  बेचने तो दो फिर आकर बना लेंगे। 

Similar News