Royal Enfield Hunter 350 के स्पेसिफिकेशन कमाल के हैं और कीमत तो Classic 350 से भी कम है

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द अपनी सस्ती बाइक Royal Enfield Hunter 350 को मार्केट में लॉन्च करने वाली है

Update: 2022-04-03 12:39 GMT

Royal Enfield Hunter 350: भारत सहित विदेशों में खूब पसंद की जाने वाली क्रूज़ बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी एक सस्ती बाइक मार्केट में लॉन्च करने वाली है. यह बात इतनी सस्ती है कि इसकी कीमत Classic 350 से भी कम है। जाहिर है कि बाइक लवर्स हमेशा से रॉयल एनफील्ड की कोई क्रूज़ बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी को देखते हुए वह अपने अरमानों को पूरा नहीं कर पाते। लेकिन कंपनी  Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च करने वाली है जिसकी प्राइज़ Classic 350 और Meteor से काफी कम होगी। 

Royal Enfield Hunter 350 Specification 

इस बाइक का डिज़ाइन लाजवाब है. सस्ती होने के बाद भी कंपनी ने इसे खूबसूरत बनाने में कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया है। इस बाइक की फुल स्पेक्स तो अभी रिवील नहीं किए गए हैं लेकिन इतना जरूर पता है कि बाइक में 350CC का पॉवरफुल इंजन दिया गया है तो 34Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। क्रूज़ लवर्स को ये बाइक खूब पसंद आने वाली है 

Royal Enfield Hunter 350 Feature 

कीमत की बात करें तो ये बाइक रॉयल एनफील्ड की Classic 350 और Meteor से काफी सस्ती होगी। हंटर 350 को मिटिओर 350 वाले प्लेटफार्म में ही तैयार किया गया है जिसके कारण इसके फीचर्स मिटिओर से काफी मेल खाते हैं. बाइक में हेडलाइट हैलोजन और बैकलाइट Led है। नई हंटर 350 के दोनों पहियों में डुएल ABS डिस्क ब्रेक लगे हैं. जो राइडिंग को और ज़्यादा सेफ बना देती है. पीछे बैठने वाले को-राइडर के लिए पिलियन बैकरेस्ट दिया गया है। वहीं ऐसा भी अंजादा लगाया गया है कि हंटर 350 अन्य बाइक की तुलना में हल्की होगी 

Royal Enfield Hunter 350 Price 

ऐसा अनुमान है कि इस बाइक की कीमत 1.70 लाख के आसपास हो सकती है। कंपनी इस बाइक को इसी लिए सस्ते दाम में बेचना चाहती है ताकी अब मार्केट में मौजूद पहले से Java और Honda की सस्ती क्रूज़ बाइक को मुकाबला दे पाए  


Similar News