OLA Electric Bike Price: ओला ने पेश की 5 इलेक्ट्रिक बाइक्स, कीमत और लॉन्च डेट जान लीजिये

Ola introduced 5 electric bikes: OLA CEO भावेश अग्रवाल ने कहा-कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बिगड़ने वाला है

Update: 2023-02-09 15:45 GMT

OLA Electric Bike Price: गुरुवार को OLA ने अपनी 5 इलेक्ट्रिक बाइक्स (OLA Electric Bike) की झलक दिखाई। कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स पेश करने से पहले पठान फिल्म का डायलॉग मारते हुए कहा- कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बिगड़ने वाला है. बाइक्स के अलावा ओला ने OLA S1 Air e-Scooter की कीमतों की भी घोषणा की है. कहा जा रहा है कि OLA जल्द अन्य ई बाइक्स बनाने वाली कंपनियों के बने बनाए मार्केट को ध्वस्त करने वाला है 

Full View


बता दें कि OLA S1 Air को तीन वर्जन में पेश किया गया है जिनकी कीमत 84,999 रुपए से लेकर 1,09,999 रुपए तक हैं. OLA S1 और S1 Air की बैटरी और केपेसिटी सहित रेंज में अंतर देखने को मिलता है. 

ओला इलेक्ट्रिक बाइक 

OLA Electric Bike: ओला ने बताया है कि 2025 तक वह अपनी पांचों इलेक्ट्रिक बाइक्स को मार्केट में लॉन्च कर देगी। OLA e-Bike के नाम Ola Out Of The World, Ola Performax और Ola Ranger होगा। ओला आउट ऑफ़ द वर्ल्ड सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक होगी। जिसमे 100Kmph की टॉप स्पीड मिलेगी। खास बात ये है कि तीनों बाइक्स की कीमत 85 हज़ार से 1 लाख के बीच होगी। 

OLA Electric Car भी बना रहा 

OLA ने Electric Scooter के बाद OLA e-Bikes की पेशकश की है मगर OLA Electric Car भी बना रहा है. जिसे कंपनी ने पिछले साल ही इंट्रोड्यूस किया था. कंपनी इस कोशिश में है कि उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमत 9 लाख रुपए के अंदर हो. कंपनी यह दावा कर रही है कि इस कार की रेंज 500Km होगी और यह सिर्फ 4 सेकेंड में 100 Kmph की रफ़्तार पकड़ लेगी 

OLA Electric Car के बारे में सब कुछ जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Similar News