Okaya Faast F3 भारत में लॉन्च, यह e-Scooter वाटरप्रूफ है, 130Km की रेंज देती है

Okaya Faast F3 Price In India: Okaya कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Faast F3 को इंडिया में लॉन्च किया है

Update: 2023-02-11 09:55 GMT

Okaya Faast F3 Price In India: Okaya कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Faast F3 को इंडिया में लॉन्च किया है.  दिल्ली बेस्ड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ओकाया ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है. इस e-Scooter में एडवांस और यूजफुल फीचर्स दिए गए हैं जैसे एंटी थेफ़्ट सिस्टम। इसके अलावा Okaya Faast F3 में कई सारी खूबियां हैं. जिनपर हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं. 

Okaya Faast F3 Specifications 

Okaya Faast F3 में 1.2Kw की BLDC वाटरप्रूफ इलेक्ट्रिक हब मोटर दिया गया है. जो 2500W की पीक पॉवर जनरेट करती है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70Kmph है. स स्कूटर में स्विचेबल टेकनीक के साथ 3.53 kWh लिथियम ऑयन LFP डुअल-बैटरी मिलती है, जो बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद करेगी। इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने में 4-4 घंटे का समय लगता है. 

Okaya Faast F3 Features

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह वाटरप्रूफ बनाया गया है. यह एक डस्ट रजिस्टेंस स्कूटर है. जिसमे रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन के लिए हाइड्रॉलिक स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। इसमें व्हील लॉक फीचर भी मिलता है, जो स्कूटर को चोरी होने से बचाता है। चोरी होने पर या लॉक किए गए स्कूटर को अगर कोई धकेलने की कोशिश करता है तो व्हील्स अपने आप लॉक हो जाएंगे।  

Okaya Faast F3 Range 

कंपनी स्कूटर की मोटर और बैटरी पर 3 साल या 30 हज़ार किमी की वारंटी देती है. कंपनी दावा करती है कि फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 130Km की रेंज देती है. इसमें तीन ड्राइविंग मोड़ ईको, सिटी और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। 

Okaya Faast F3 Price 

अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में Okaya Faast F3 की कीमत इसकी परफॉर्मेंस के मामले में कम है. यह सिर्फ 99,999 रुपए से शुरू होती है. इसका सीधा मुकाबला ओला S1, एथर 450X, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, टीवीएस आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।

Similar News