न्यू ईयर में MG लांच करेगी 452km की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, स्टाइलिश लुक्स के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

MG 4 EV: एमजी मोटर्स जनवरी में ऑटो एक्सपो में अपनी MG 4 EV को पेश करने जा रही है।

Update: 2022-12-09 12:58 GMT

MG 4 EV At 2023 Auto Expo : एमजी मोटर्स जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को लांच करने वाली है। जिसका नाम MG 4 EV होगा। इस एसयूवी को जनवरी में इण्डिया में होने वाले 2023 Auto Expo में पेश किया जायेगा। इस कार ने अनवील होने से पहले ही NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग की उपलब्धि हासिल की है। इंटरनेट में इस कार के स्पेसिफिकेशन्स  और फीचर्स से सम्बंधित जो भी जानकारियां उपलब्ध हैं उनके अनुसार ही आपको MG 4 EV के बारे में बताएंगे। 

MG 4 EV Specifications

  • MG 4 EV Battery Pack : दो बैटरी पैक विकल्प होंगे - 51kWh और 64kWh.
  • MG 4 EV Power : छोटी बैटरी पैक 170hp की पावर और बड़ा बैटरी पैक 203hp की पावर जनरेट करता है। 
  • MG 4 EV Torque : टार्क आउटपुट की बात करें तो दोनों ही 250nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेंगे। 
  • MG 4 EV Range : छोटे बैटरी पैक के साथ 350km जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 452km की रेंज एक्सपेक्टेड है। 
  • MG 4 EV Charging Time : 10 से 100 पर्सेंट चार्ज होने में 7.5 से 9 घंटे लगेंगे। वहीं 150W के DC चार्जर से मात्र 35 से 39 मिनट में 10 से 80 परसेंट तक चार्ज हो जाएगी। 

MG 4 EV Features 

एमजी की इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में ओटीए अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, ऑल एलईडी लाइटिंग जैसे और भी कई फीचर्स मिलते हैं.  

Tags:    

Similar News