मारुति Baleno का ख़त्म देगी राज, MG मोटर्स की यह कार, जानें फीचर्स

MG3 Specifications And Features : एमजी मोटर्स जल्द ही अपनी कार M3 को लांच करने वाली है.

Update: 2022-11-21 11:02 GMT

MG3 Specifications And Features : ब्रिटिश मूल की कार निर्माता कम्पनी MG जल्द ही एक हैचबैक कार को लांच कर सकती है, जिसका नाम MG3 होने वाला है। जिसकी सीधे तौर पर बलेनो और एलीट i20 से टक्कर होने वाली है। यह छोटे साइज यानी की सब 4 मीटर की सेगमेंट की कार होने के साथ ही पहले से अधिक फ्यूल एफिसिएंट होने वाली है। और इंडिया में MG3 की थर्ड जेनेरेशन लांच होगी। जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के माध्यम से जानेंगे यह कैसी होने वाली है। 

MG3 Specifications 

  • MG3 Engine : 1498 cc के सिंगल पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। 
  • MG3 Power :  यह इंजन 106पीएस की पावर जेनरेट करेगा।
  • MG3 Torque : और 137 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेगा।
  • MG3 0 To 100Km : 10.4 सेकेंड में यह 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। 
  • MG3 Transmission : 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन  
  • MG3 Mileage : 2017 पेट्रोल मॉडल में 18kmpl तक का माइलेज मिलता था, लेकिन यह पहले से अधिक माइलेज प्रदान करेगी। 
  • MG3 Seating Capacity :
  • MG3 Top Speed : एमजी3 की टॉप स्पीड 108 किमी प्रति घंटा होगी।
  • MG3 Expected Price : यह कार 6 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर लांच हो सकती है। 

MG3 Features 

कर्व लुक में एलईडी डीआरएल (LED DRL), 16 इंच के अलॉय वील्स, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर्स का फीचर मिलेगा।हिल होल्ड कंट्रोल, स्टैबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, 4 व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। जानकारी के अनुसार टॉप वेरिएंट में सनरूफ दिया जायेगा। 

Tags:    

Similar News