KTM 390 Adventure X के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत फुल डिटेल में जानें
KTM 390 Adventure X Price, KTM 390 Adventure X Specifications, KTM 390 Adventure X Features: यह बाइक KTM 390 Adventure से काफी सस्ती है
KTM 390 Adventure X Complete Details: ऑस्ट्रेलिया की बाइक निर्माता कंपनी KTM ने भारत में अपनी नई बाइक KTM 390 Adventure X को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक KTM 390 Adventure का नया वेरिएंट है लेकिन इसकी कीमत KTM 390 Adventure से काफी कम है. कंपनी ने कोस्ट कटिंग करने के लिए इस बाइक से कुछ फीचर्स हटा दिए हैं.
KTM 390 Adventure X Specification In Hindi
- KTM 390 Adventure X Engine: इस बाइक में 373.2cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है
- KTM 390 Adventure X Power: बाइक का इंजन 9000Rpm पर 42.9 Bhp की पॉवर जनरेट करता है
- KTM 390 Adventure X Torque: यह 7000Rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है
- KTM 390 Adventure X Gearbox: बाइक में 6-Speed Gearbox मिलता है साथ ही 43mm USD का मोनो शॉक ऑब्ज़र्वर मिलता है
- KTM 390 Adventure X Wheel Base: फ्रंट व्हील 320mm और रियर व्हील 230mm
- KTM 390 Adventure X Fuel Tank: बाइक में 14.5 ltr का फ्यूल टैंक मिलता है
- KTM 390 Adventure X Mileage: यह बाइक 27.58 का माइलेज देती है
- KTM 390 Adventure X Features:
यह एक ऑफ़ रोड एडवेंचर बाइक है, जिसमे ड्यूल चैनल ABS, स्लीपर क्लच, 12 वोल्ट USB सॉकेट के साथ LED लाइटिंग मिलती है. इस बाद में LCD स्क्रीन दी गई है. साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें जो फीचर्स नहीं मिलते वो KTM 390 Adventure में मिलते हैं
KTM 390 Adventure X Vs KTM 390 Adventure
दोनों बाइक्स की कीमत और फीचर्स में काफी फर्क है. कीमत की बात करें तो KTM 390 Adventure X KTM 390 Adventure से 58 हजार रुपए सस्ती है.
KTM 390 Adventure X Price: इस बाइक की कीमत 2.80 लाख रुपए है