अपकमिंग Baleno Cross के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, लांच डेट और कीमत सब कुछ जानें
Baleno Cross Features And Specifications : मारुती सुजुकी जल्द ही अपनी बलेनो क्रॉस को जल्द ही लांच करेगी।
Baleno Cross Features And Specifications : मारुती सुजुकी जल्द ही अपनी बलेनो क्रॉस को जल्द ही लांच करेगी।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पनी जल्द ही इसे ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। जिसका कोडनेम YTB दिया गया है। यह बलेनो आधारित कूप कार होगी जो की HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। लांच होने के बाद इस कार का कम्पटीशन XUV300, Venue और Sonet की जैसी कार्स से होगा।
Baleno Cross Specifications
- Baleno Cross Engine : बलेनो क्रॉस में 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन को फिर से पेश किया जाएगा, इंजन की कैपेसिटी 999cc की होगी।
- Baleno Cross Power : 102 hp की अधिकतम पावर जनरेट कर सकता है।
- Baleno Cross Torque : 150Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
- Baleno Cross Transmission : 5-speed MT
- Baleno Cross Launched Date : फरवरी 2023 तक लांच हो सकती है।
बलेनो क्रॉस मुख्य रूप से 2020 दिल्ली ऑटो एक्सपो में दिखाए गए Futuro-e कॉन्सेप्ट कार है। जिसमें इसके डिजाइन एलिमेंट विजिबल हुए हैं। फ्रंट में, डे-टाइम रनिंग लैंप और हेडलाइट्स ग्रैंड विटारा के समान हैं, और सिल्हूट एक स्पष्ट कूप रूफलाइन दिखाई दिया है।
माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ लांच होने की संभावना है। क्रॉसओवर का साइज मारुति ब्रेज़ा की तुलना में छोटा होगा, और बलेनो हैचबैक के एक्सटीरियर और इंटीरियर व अन्य स्टाइलिंग एलिमेंट देखने को मिल सकते हैं. या कह सकते हैं उधार लेने की सम्भावना है।