Kia Sonet X Line लॉन्च हो गई, Sonet X Line के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें

What's New In Kia Sonet X Line 2022: नई किआ सॉनेट एक्स लाइन (New Kia Sonet X Line) में क्या नया है

Update: 2022-09-01 13:23 GMT

Kia Sonet X Line Price: साऊथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia भारत में काफी पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी बन चुकी है. Kia ने अपनी Sonet का अपग्रेडेड वर्जन Kia Sonet X Line को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. किआ एक्स लाइन सॉनेट GTX+ वेरिएंट पर आधारित है. Kia Sonet X Line दो वेरिएंट पर मिलेगी  

Kia Sonet X Line Specifications In Hindi 

Kia Sonet X Line Engine: कार के दो वेरिएंट हैं जिसमे अलग-अलग इंजन है. एक में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है तो दूसरे में 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलता है 

Kia Sonet X Line Power: Kia Sonet X Line का पेट्रोल वर्जन 118bhp और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन  है। वहीं इसका डीजल इंजन 113bhp और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।

What's New In Kia Sonet X Line Power: नई सॉनेट एक्स लाइन किआ के GTX+ वैरिएंट पर बेस्ड है, सोनेट एक्स लाइन को मैट ग्रे कलर में लाया गया है, 'SUV में टाइगर नोज ग्रिल, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स दिए गए हैं। इसके बाहरी विंडशील्ड में ग्लॉस ब्लैक में फिनिश किए गए हैं, फॉग लैंप के सराउंड डार्क क्रोम एक्सेंट है और स्किड प्लेट्स में डार्क हाइपर मेटल हाइलाइट्स हैं. इस SUV में 16 इंच के क्रिस्टल कट ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. 

Kia Sonet X Line Price : कंपनी ने Kia Sonet X Line के दो वेरिएंट, डीज़ल और पेट्रोल पेश किए हैं हम आपको दोनों वेरिएंट की Ex ShowRoom कीमत बता देते हैं. 

Kia Sonet X Line Petrol Version Price: इस कार की कीमत 13.39 लाख है 

Kia Sonet X Linee Diesel Version Price: इस कार की कीमत 13.99 लाख है 

Tags:    

Similar News