Kawasaki W175: कावासाकी ने भारत में अपनी सबसे सस्ती बाइक की शुरू की डिलीवरी, जानें पावर और फीचर्स के बारे में
Kawasaki W175 : जापान की स्पोर्ट बाइक निर्माता कम्पनी ने भारत में अपनी सबसे सस्ती बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है।
Kawasaki W175 Specifications And Features : जापान की दिग्गज स्पोर्ट बाइक निर्माता कम्पनी कावासाकी ने इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती रेट्रो बाइक Kawasaki W175 की डिलीवरी शुरू कर दी है। जिसे कम्पनी इंडिया कावासाकी मोटर के साथ मिलकर इसकी डिलीवरी स्टार्ट की है (Kawasaki W175 Delivery)। यह जिस सेगमेंट में लांच की गई है, उस हिसाब से इसकी कंपटीटर Royal Enfield Hunter 350, और TVS Ronin 225 होंगी। कम्पनी के द्वारा Kawasaki W175 को इसी साल सितम्बर में लांच किया गया था।
Kawasaki W175 Specifications
- Kawasaki W175 Engine : 177 सीसी का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है।
- Kawasaki W175 Power : 13 PS की मैक्सिमम पावर 7500RPM पर जनरेट करती है।
- Kawasaki W175 Torque : 6,000 rpm पर 13.2 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करती है।
- Kawasaki W175 GearBox : 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
- Kawasaki W175 Fuel Capacity : 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।
- Kawasaki W175 Kerb Weight : 135kg
- Kawasaki W175 Ground Clearance : 165mm
- Kawasaki W175 Price : Kawasaki W175 स्टैंडर्ड इबोनी कलर वैरिएंट की कीमत 1,47,000 रुपये है। जबकि Kawasaki W175 स्पेशल एडिशन रेड वैरिएंट की कीमत 1,49,000 रुपये है।
Kawasaki W175 Features
सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिंपल है, जो एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिप इंडिकेटर्स के साथ आता है। कंसोल पर 6 वार्निंग लाइट्स हाई-बीम, टर्न सिग्नल, न्यूट्रल और अन्य डिटेल्स शो करती है।
सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक्स मिलता है। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसमें ABS के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।