Hyundai Venue N Line लॉन्च हो गई, जानें स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत

Hyundai Venue N Line Specifications: New Venue 2022 में तीन ड्राइविंग मोड़ मिलते हैं और Old Venue से काफी कुछ बेहतर फीचर्स ऐड किए गए हैं

Update: 2022-09-06 15:30 GMT

Hyundai Venue N Line Price: हुंडई मोटर्स ने भारत में अपनी नई गाड़ी Hyundai Venue N Line लॉन्च कर दी है. New Venue 2022 में पुरानी वाली वेन्यू से  काफी कुछ नया मिलता है. Venue N Line 2022 की बुकिंग शुरू हो गई है. नई वेन्यू एन लाइन में तीन ड्राइविंग मोड़ और 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं. आइये नई वेन्यू 2022 के बारे में डिटेल में जानें 

Hyundai Venue N Line Booking: 25 अगस्त से ही इस कार के लिए बुकिंग शुरू हो गई थी 

Hyundai Venue N Line Token Money: सिर्फ 21000 देकर आप इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं  

Hyundai Venue N Line Specifications In Hindi 

Hyundai Venue N Line Engine: 1.0 लीटर का पेट्रोल टर्बो इंजन मिलेगा, कार में 7 Speed DTC पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है. गाड़ी के चारों पहिये डिस्क ब्रेक से लेस हैं. पुरानी वाली वेन्यू के कम्पेरिजन में New Venue N Line में बहुत कुछ बदला गया है. 

Hyundai Venue N Line Driving Mods: नई वेन्यू एन लाइन में तीन ड्राइविंग मोड़ मिलते हैं.  नॉर्मल, इको और स्पोर्ट्स 

Hyundai Venue N Line Colors:  टोटल 5 रंगों में Venue N Line अवेलबल होगी जिनमे, थंडर ब्लू विथ फैंटम ब्लैक रूफ, पोलर व्हाइट, पोलर व्हाइट विथ फैंटम ब्लैक रूफ, शेडो ग्रे और शेडो ग्रे विथ फैंटम ब्लैक रूफ शामिल है. 

Hyundai Venue N Line Features In Hindi 

Venue Vs Venue N Line: इस कार में हुंडई के 60 ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स, होम टू कार स्मार्ट फीचर, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट, 30 से ज्यादा सेफटी फीचर्स और 20 से ज्यादा स्टेंडर्ड सेफटी फीचर्स के साथ फ्रंट बंपर पर 'एन लाइन' बैजिंग, रेड फ्रंट कैलिपर्स और 16 इंच का एलॉय व्हील डिजाइन,3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कैबिन में N Line' का लोगो, 8 इंच टचस्क्रीन में एप्पल कार प्ले, एंड्रोइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड ड्राइवर्स सीट, इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर, वॉइस कमांड्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बोस साउंड सिस्टम डैश बोर्ड कैमरा जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं।  

Hyundai Venue N Line Price: 

नई वेन्यू की कीमत एक्स शो रूम के हिसाब से 12.16 लाख रुपए से शुरू होती है 

Tags:    

Similar News