Hyundai Creta N line के बारे में सब कुछ जानें, जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है

Hyundai Creta N line Full Specifications: Hyundai Motors ने भारत में बिकने वाली अपनी सबसे प्रीमियम SUV Creta के नए वर्जन Creta N line का टीजर जारी किया है

Update: 2022-05-28 07:59 GMT

Creta N line Full Details: Hyundai Motor ने भारत में बिकने वाली अपनी प्रीमियम SUV Creta का अपग्रेडेड मॉडल Hyundai Creta N line का पहला टीजर जारी किया है. Creta N line की पहली झलक ने ही लोगों का दिल चुरा लिया है. New Creta 2022 का टीजर ब्राजीलियन सोशल मिडिया से जारी किया गया है।  क्योंकि New creta N line 2022 पहले ब्राजील में और उसके बाद अन्य देशों में लॉन्च होगी जिसमे भारत भी बड़ा मार्केट है. 

तो आज हम नई क्रेटा 2022 के बारे में सब कुछ जानने वाली हैं जैसे Hyundai Creta N line Price, Hyundai Creta N line Specifications, Hyundai Creta N line Launch Date In India, Hyundai Creta N line Features, Hyundai Creta N line Full Specification,

Creta N line Full Specification

  • New Creta 2022 Model Name- Hyundai Creta N line 
  • Creta N line Engine- क्रेटा एन लाइन 2022 में 7-स्पीड DTC के साथ 1,4 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर मिल सकता है 
  • Creta N line Max Power And Torque- नई क्रेटा 2022 में 138Bhp की मैक्स पावर मिल सकती है 

Creta N line Features 

नई क्रेटा एन लाइन में के ग्रिल में नया एन लाइन बैज मिलता है, इसके साथ नई क्रेटा में इंटीग्रेटेड LED, DRL मिलता है वहीं C शेप में हेडलैम्प मिल सकता है, New Creta 2022 में नया डिज़ाइन और बम्पर मिलने वाला है. कुल मिलकर Hyundai Creta N line का डिज़ाइन पहली वाली क्रेता से बहुत अलग होने वाला है. जो पहले से काफी सुन्दर होगी 

Hyundai Creta N line Interior 

नई क्रेटा के इंटीरियर की बात करें तो इस कार का डैशबोर्ड लाल और काले रंग की थीम के साथ मिलता है. और सबसे नई चीज़ है हुंडई का नया लोगो जो N Line के साथ पेश होने वाला है. जिसे कार के आगे-पीछे और स्टेयरिंग में देखने को मिलेगा। 

Hyundai Creta N line Pirce In India:

अभी तक नई क्रेटा की कीमत का पता नहीं चल पाया है लेकिन ऐसा अंदाजा है कि New N Line Certa की कीमत 12 लाख रुपए से शुरू हो सकती है 

Hyundai Creta N line Launch In India

फ़िलहाल इसकी बिक्री ब्राजील से शुरू होगी और बाद में भारत में बेचीं जाएगी, हो सकता है कि इस साल के अंतिम कुछ महीनों में क्रेता एन लाईन की सेल शुरू हो जाए 



Tags:    

Similar News